New Year 2025 Crime Branch Advisory: साल 2024 को खत्म होने में महज कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। हर किसी को नए साल का बेसर्बी से इंतजार है। आज शाम कई लोग नए साल का जश्न धूमधाम से मनाने वाले हैं। नए साल पर हर कोई अपने करीबियों को नव वर्ष की बधाई संदेश भेजता है। कभी-कभी तो अनजाने नंबर से भी लोगों को बधाई संदेश आते हैं। इसी कड़ी में नए साल को लेकर के इंदौर क्राइम ब्रांच ने एडवाइजरी जारी की है।
बता दें कि, नए साल के बधाई संदेश की अज्ञात लिंक और APK फाइल पर क्लिक करने से अकाउंट खाली हो सकता है। लिंक पर क्लिक करने से व्हाट्सएप हैक होने की भी संभावना है। ऐसे में इंदौर क्राइम ब्रांच ने अज्ञात नंबरों से आने वाले मैसेज से सावधान रहने की एडवाइजरी जारी की है।
अज्ञात लिंक और APK फाइल पर क्लिक करने से आपके फोन में मैलवेयर इंस्टॉल हो सकता है, जिससे आपका बैंक अकाउंट, पर्सनल डेटा और व्हाट्सएप हैक होने का खतरा बढ़ जाता है।
नहीं, अज्ञात नंबर से आए बधाई संदेश का जवाब न दें। ऐसे नंबर को ब्लॉक करें और संदिग्ध लिंक को खोलने से बचें।
तुरंत फोन का इंटरनेट बंद करें।
एंटीवायरस से डिवाइस को स्कैन करें।
बैंकिंग ऐप्स और अन्य महत्वपूर्ण अकाउंट्स के पासवर्ड तुरंत बदलें।
साइबर क्राइम सेल को घटना की सूचना दें।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) चालू करें।
अज्ञात नंबरों से आए मैसेज को नज़रअंदाज करें।
समय-समय पर अपना व्हाट्सएप पासवर्ड बदलें।
केवल आधिकारिक ऐप स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करें।
अनजान नंबर से आए किसी भी लिंक या फाइल को न खोलें।
किसी भी अनपेक्षित मैसेज पर विश्वास न करें।
अपने डिवाइस पर एक मजबूत एंटीवायरस और सिक्योरिटी ऐप इंस्टॉल करें।
साइबर सुरक्षा से संबंधित एडवाइजरी का पालन करें।
CM Janata Darbar: नए साल में इस दिन से जनता…
1 hour agoNew Year 2025: सीएम मोहन यादव ने दी नववर्ष 2025…
3 hours ago