Reported By: Niharika sharma
,इंदौर। MP Corona Update: इन दिनों कोहरे औ ठंड के साथ ही कोरोना ने भी दस्तक दे दी है। कोरोना के नए मामले सामनेे आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। कोरोना के मामलों की संख्या अब बढ़ते जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के दो नए मरीज मिलने से आसपास के इलाके में भी हड़कंप मच गया है। वहीं उज्जैन से लौटी देव नगर निवासी 13 वर्षीय बच्ची और 59 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिसके बाद इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है।
MP Corona Update: बता दें कि बीते दिनों महाकाल की नगरी उज्जैन से लौटी 13 वर्षीय किशोरी और एक 59 वर्षीय महिला दोनों कोरोना पॉजिटिव पाई गई जिसके बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया गाय कि ये दोनों मरीज हल्की खांसी और सर्दी के बाद परीक्षण किया था। जिसके बाद दोनों की रिपोर्ट्स में कोरोना पॉजिटिव आए। जिनके सैंपल जेरोम सीक्वेंसिंग के लिए भोपाल भेजे गए हैं साथ ही इन मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज जारी है।
Follow us on your favorite platform: