Fake Certificate: फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर 40 साल तक आरक्षक करता रहा पुलिस में नौकरी, अब रिटायरमेंट के दो साल पहले हुई 10 साल की सजा |

Fake Certificate: फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर 40 साल तक आरक्षक करता रहा पुलिस में नौकरी, अब रिटायरमेंट के दो साल पहले हुई 10 साल की सजा

Fake Certificate: फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर 40 साल तक आरक्षक करता रहा पुलिस में नौकरी, अब रिटायरमेंट के दो साल पहले हुई 10 साल की सजा

Edited By :   |  

Reported By: Anshul Mukati

Modified Date: February 3, 2024 / 10:58 AM IST
,
Published Date: February 3, 2024 10:57 am IST

इंदौर।Fake Certificate: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां फर्जी जाति प्रमाण के आधार पर एक व्यक्ति पिछले 40 सालों से पुलिस नौकरी कर रहा था। अब रिटायरमेंट के 2 साल पहले ही मामले का खुलासा होते ही आरोपी व्यक्ति के खिलाफ अपर न्यायाधीश ने फैसला सुनाते हुए दस साल की सजा सुनाई। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए है।

Read More: CM Camp Office: सीएम साय के गृहग्राम बगिया में बनेगा मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, अवर सचिव भट्टाचार्य ने जारी किया आदेश

Fake Certificate: दरअसल, एक युवक ने पुलिस में नौकरी के लिए ब्राह्मण से कोरी जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनाया और इस फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर 1983 में पुलिस विभाग में आरक्षक भर्ती हुआ था। वहीं इस मामले में 2006 में आरक्षक सत्यनारायण वैष्णव की शिकायत भी हुई थी। लेकिन मामला दर्ज होने के बाद भी आरक्षक 40 साल तक पुलिस में नौकरी करता रहा और अब रिटायरमेंट के दो साल पहले ही मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर न्यायाधीश जयदीप सिंह ने अहम फैसला सुनाया। आरोपी फर्जी पुलिसकर्मी सत्यनारायण वैष्णव को 10 साल की सजा और चार हजार रुपए अर्थदंड की सुनाए गए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers