MP Congress Wrote a Latter To EC: इंदौर। 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों के परिणाम आएंगे। इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अलर्ट मोड पर है कि कही कुछ गड़बड़ न हो जाए। जिसे लेकर स्ट्रांग रूम के बाहर कड़ा पहरा लगा हुआ है। 2 दिन बाद पांच राज्यों को अपनी नई सरकार मिल जाएगी। एमपी के प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहें है। लेकिन इसका जबाव तो 3 दिसंबर को ही मिलेगा।
MP Congress Wrote a Latter To EC: लेकिन मतगणना के पहले कांग्रेस ने 9 अधिकारियों को हटाने की मांग रखी है। एमपी कांग्रेस ने काउंटिंग के दिन मतदान प्रक्रिया से 9 अधिकारियों को तत्काल हटाने के लिए कांग्रेस प्रदेश सचिव ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। इसी के साथ इंदौर के बाहर अन्य जिलों से माइक्रो ऑब्जर्वर को मतगणना में ड्यूटी लगाने की मांग रखी है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग को नामजद रिटर्निंग अफसरों की शिकायत की है। कांग्रेस ने कहा ये अधिकारी मतगणना को प्रभावित कर सकते है।
ये भी पढ़ें- Anju Return India: पाकिस्तान की फातिमा इंडिया लौटी, ग्रामीण कर रहे विरोध, पुलिस का लगा कड़ा पहरा
Follow us on your favorite platform: