Priyanka Gandhi Indore Visit: इंदौर। चुनावी रंग में रंगा मध्य प्रदेश पर चुनाव का खुमार चढ़ता जा रहा है। कांग्रेस नेत्री और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का इंदौर में पहला दौरा तय हो गया है। प्रियंका 6 नवंबर सोमवार को इंदौर में आ रही हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा रोबोट चौराहे के पास आम सभा को संबोधित करेंगी। वाड्रा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल के समर्थन आम सभा को संबोधित करेंगी।
Priyanka Gandhi Indore Visit: कांग्रेस महासचिव के पहले दौरे को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। संभावना थी कि वह सांवेर विधानसभा क्षेत्र में भी आमसभा को संबोधित करेंगी। हालांकि अब तक सांवेर के दौरे का कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि दोपहर में कांग्रेस की ओर से पांच नंबर क्षेत्र की सभा के बाद अन्य क्षेत्रों में भी गांधी का रोड शो करवाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: चरम पर प्रचार, एमपी में आज बीजेपी के दिग्गज नेताओं का दौरा, अलग-अलग विस में झोकेंगे ताकत
ये भी पढ़ें- Mizoram Assembly Election 2023: आज शाम को थम जाएगा चुनावी शोरगुल, 40 सीटों के लिए इस दिन होगा मतदान
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक