Congress Leader Not Paid Money of Chaiwala After Have Tea and Water Bottle

Congress Netaon ki Fajihat: चाय पीकर बिना पैसे दिए ही चलते बने कांग्रेस नेता, भाजपा नेता को चुकानी पड़ी कीमत, 250 रुपए के लिए कांग्रेसियों ने करा ली फजीहत

Congress Leader Not Paid Money of Chaiwala | चाय पीकर बिना पैसे दिए ही चलते बने कांग्रेस नेता, भाजपा नेता को चुकानी पड़ी कीमत

Edited By :   |  

Reported By: Anshul Mukati

Modified Date: August 12, 2024 / 04:11 PM IST
,
Published Date: August 12, 2024 4:11 pm IST

इंदौर: Congress Leader Not Paid Money of Chaiwala  कांग्रेस नेताओं के लिए चायवाला हमेशा से सिरदर्द साबित हुआ है। कभी चाय वाले से प्रधानमंत्री तक का सफर तय करने वाले नरेंद्र मोदी ने तो अब इंदौर के एक चाय वाले ने कांग्रेस नेताओं का सिरदर्द बढ़ा दिया। हालांकि मामूली बवाल के बाद मामला शांत हो गया, लेकिन तब तक पूरा रायता फैल चुका था। तो चलिए जानते हैं कौन है वो चाय वाला जिसने कांग्रेसियों की फजीहत कर दी।

Read More: Next President of BJP : कौन बनेगा बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष? लगातार बैठकों का दौर जारी, इस नाम पर बन सकती है बात

Congress Leader Not Paid Money of Chaiwala  दरअसल कांग्रेस ने युगपुरुष आश्रम में मानव तस्करी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। इसी बात को लेकर कांग्रेस नेताओं की टीम जोन 1 डीसीपी विनोद कुमार मीणा को ज्ञापन देने पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने एक चाय वाले से चाय और पानी बॉटल खरीदी। चाय पीकर तो सभी कांग्रेस नेता निकल गए और चाय वाला अपने पैसे के लिए उन्हें खोजते रहा।

Read More: Salary Hike of Public Representatives : सीएम डॉ. मोहन यादव दे दिया रक्षाबंधन का तोहफा, इनके वेतन में बढ़ोतरी का किया ऐलान, अब हर महीने मिलेंगे इतने पैसे 

वहीं, जब मामले की जानकारी हुई तो भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा पैसे देने पहुंचे और चाय वाले को भुगतान किया। नरेंद्र सलूजा के पहुंचते ही कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव भी वहां पहुंचे, लेकिन तब तक तो भाजपा ने पूरा खेला कर दिया था। कुछ कांग्रेस नेता तो यहां तक कह दिया था कि हमने चाय ऑनलाइन ऑर्डर किया था। लेकिन नरेंद्र सलूजा के आने के बाद सब कुछ साफ हो गया। फिर क्या था बचाव करने के लिए नरेंद्र सलूजा ने कहा कि भाजपा वालों ने सिर्फ अपने चाय के पैसे दिए हैं।

Read More: Chhattisgarh IPS Transfer Order: सीनियर IPS नेहा चम्पावत छत्तीसगढ़ की नई गृह सचिव.. अरुण देव गौतम लोक अभियोजन के संचालक, देखें आदेश

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers