इन्दौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए पार्टियां जोरो-शोरों से तैयारियां कर रही है। कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 88 प्रत्याशियों का नाम है। वहीं, पहली सूची में पार्टी ने 144 सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।
इसी बीच खबर सामने आ रही है कि आज बीजेपी अपनी पांचवी सूची जारी कर सकती है। इसी बीच विधानसभा – 2 के कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे (Congress candidate Chintu Choukse in Kailash Vijayvargiya house) कैलाश विजयवर्गीय के घर आशीर्वाद लेने पहुंचे। इतना ही नहीं विजयवर्गीय के परिवार ने चिंटू चौकसे का घर में भव्य स्वागत किया। उन्हें लड्डू भी खिलाया।