CM Yogi Adityanath will be on tour to Ujjain and Indore on Wednesday : इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हैं। बीजेपी के बड़े नेताओं का आवागमन भी प्रदेश में लगा हुआ है। पीएम मोदी से लेकर अमित शाह, जेपी नड्डा का दौरा कर रहे हैं लेकिन 13 सितंबर बुधवार को उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अब मध्यप्रदेश में आने वाले हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ इंदौर में देवी अहिल्या बाई की 228वीं पुण्यतिथि पर आयोजित गुणीजन सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।
CM Yogi Adityanath will be on tour to Ujjain and Indore on Wednesday : बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इंदौर के अलावा बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन भी जाएंगे जहां वे बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। इतना ही नहीं यूपी सीएम पूजन के अलावा कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। योगी आदित्यनाथ के आगवन को लेकर सभी तैयारियां भी पूर्ण हो चुकी है तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
Follow us on your favorite platform: