Misbehave with female reporter in Tincha Fall

तिंछा फॉल में महिला पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी का मामला, पक्ष-विपक्ष ने उठाई कार्रवाई की मांग

Misbehave with female reporter in Tincha Fall तिंछा फॉल में महिला पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी का मामला, पक्ष-विपक्ष ने उठाई कार्रवाई की मांग

Edited By :  
Modified Date: July 23, 2023 / 03:39 PM IST
,
Published Date: July 23, 2023 3:39 pm IST

Misbehave with female reporter in Tincha Fall: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित तिंछा फॉल में महिला पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी का मामला सामने आया है। यहां सुरक्षाकर्मी ने हदतमीजी कर महिला पत्रकार पर हाथ उठाया। जिसके बाद महिला सुरक्षा को लेकर तमाम प्रकार के सवाल खड़े कर दिए है। जहां तरफ सरकार महिला सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करती है उधर जागरुक समाज की एक महीला के ही सुरक्षित नहीं है।

Misbehave with female reporter in Tincha Fall: इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा का बयान सामने आया है। नेहा बग्गा ने कहा कि IBC24 की टीम के साथ पुलिसकर्मियों का बदसलूकी का मामला संज्ञान में आया है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।

Misbehave with female reporter in Tincha Fall: तो वहीं इस मामले में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने की सख्त कार्रवाई मांग की है। इंदौर के तिंछा फाल में टीवी पत्रकार से बदसलूकी के मामले में सुदर्शन गुप्ता ने की IBC 24 की टीम के साथ बदसलूकी की निंदा करते हुए कहा कि महिला, बहन या पत्रकार के साथ यह दुर्व्यवहार नहीं होनी चाहिए। मैं पुलिस,प्रशासन के अधिकारियों से बात करूंगा।

Misbehave with female reporter in Tincha Fall: इंदौर में IBC 24 की टीम के साथ हुई बदसलूकी पर सीनियर बीजेपी नेता सत्यनारायण सत्तन का ने कहा कि इस मामले में हर हाल में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों की बदतमीजी पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

Misbehave with female reporter in Tincha Fall: IBC24 की रिपोर्टर के साथ हुई बदसलुकी के मामले में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर घेरते हुए कहा कि इस मामले में कार्रवाई करने के लिए गृह मंत्री को अवगत कराएंगे।

Misbehave with female reporter in Tincha Fall: इस मामले में मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा का बयान ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। पुलिस कर्मी रक्षक है वही भक्षक बने जा रहे है। टीवी रिपोर्टर ने सवाल किए तो उनके साथ अभद्रता की गई। पत्रकार सुरक्षित नहीं है तो आम महिलाओं के क्या हाल होंगे। इस दौरान संगीता शर्मा ने गृह मंत्री और CM से सख्त कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें- G20 नेताओं की बैठकों की मेजबानी के लिए तैयार है भारत, बनकर तैयार हुआ ITPO कॉम्प्लेक्स

ये भी पढ़ें- महिला पत्रकार के साथ बदसलूखी, तिंछा फॉल पर ऐसा काम कर रहे थे सुरक्षाकर्मी, विरोध करने पर उठाया हाथ

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers