BJP President of Booth 155 of Rau Assembly missing : इंदौर। इंदौर की राऊ विधानसभा के बूथ 155 के भाजपा अध्यक्ष 8 दिन से लापता है। जिसकी शिकायत परिजनों के द्वारा संबंधित थाने पर दर्ज करवाई गई थी, लेकिन उचित कार्यवाही ना किए जाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और वार्ड 64 के पार्षद व महापौर परिषद के सदस्य के नेतृत्व में भंवरकुआ थाने का घेराव कर धरना दिया गया।
BJP President of Booth 155 of Rau Assembly missing : इस मामले में एमआईसी सदस्य का कहना है कि भाजपा बूथ अध्यक्ष राजेश पाटीदार की गुमशुदा होने की शिकायत परिजनों के द्वारा की गई थी, लेकिन भाजपा के ईमानदार कार्यकर्ता और राऊ विधानसभा के बूथ अध्यक्ष राजेश पाटीदार के लापता होने के 8 दिनों के बाद पुलिस उनका पता नही लगा पाई है। इसलिए हम चाहते ही की जल्द से जल्द उनकी तलास कर उनकी गुमसुदी के पीछे की वजह क्या है उसका पता लगाए। पुलिस पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है और उनकी तलाश के पुलिस ने एक टीम भी गठित की है। हम इस मामले में हर पहलू की जांच कर रहे है और जल्द से जल्द उनके बारे में जानकारी जुटा लेंगे।
Follow us on your favorite platform: