BJP President of Booth 155 of Rau Assembly missing

Indore News : नए PCC चीफ के क्षेत्र से 8 दिन से लापता है BJP अध्यक्ष, अभी तक नहीं हुई उचित कार्यवाही, परिजन और कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव..

Indore News: BJP President is missing from the area of new PCC Chief for 8 days, proper action has not been taken yet, family members and workers surrounded the police station..

Edited By :  
Modified Date: December 17, 2023 / 03:55 PM IST
,
Published Date: December 17, 2023 3:55 pm IST

BJP President of Booth 155 of Rau Assembly missing : इंदौर। इंदौर की राऊ विधानसभा के बूथ 155 के भाजपा अध्यक्ष 8 दिन से लापता है। जिसकी शिकायत परिजनों के द्वारा संबंधित थाने पर दर्ज करवाई गई थी, लेकिन उचित कार्यवाही ना किए जाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और वार्ड 64 के पार्षद व महापौर परिषद के सदस्य के नेतृत्व में भंवरकुआ थाने का घेराव कर धरना दिया गया।

read more : MP News : कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर PCC चीफ जीतू पटवारी का बड़ा बयान, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कही ये बात.. 

BJP President of Booth 155 of Rau Assembly missing : इस मामले में एमआईसी सदस्य का कहना है कि भाजपा बूथ अध्यक्ष राजेश पाटीदार की गुमशुदा होने की शिकायत परिजनों के द्वारा की गई थी, लेकिन भाजपा के ईमानदार कार्यकर्ता और राऊ विधानसभा के बूथ अध्यक्ष राजेश पाटीदार के लापता होने के 8 दिनों के बाद पुलिस उनका पता नही लगा पाई है। इसलिए हम चाहते ही की जल्द से जल्द उनकी तलास कर उनकी गुमसुदी के पीछे की वजह क्या है उसका पता लगाए। पुलिस पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है और उनकी तलाश के पुलिस ने एक टीम भी गठित की है। हम इस मामले में हर पहलू की जांच कर रहे है और जल्द से जल्द उनके बारे में जानकारी जुटा लेंगे।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers