Union Carbide waste Case: ‘फिलहाल नहीं जलाया जाएगा यूनियन कार्बाइड का कचरा’.. BJP प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस पर लगाए मामले में राजनीति करने का आरोप

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्पष्ट किया है कि पीथमपुर के निवासियों की भावनाओं को कोर्ट के सामने रखा जाएगा। इसके साथ ही तब तक इस कचरे को जलाने की कोई कार्रवाई नहीं होगी।

  •  
  • Publish Date - January 4, 2025 / 06:46 PM IST,
    Updated On - January 4, 2025 / 06:47 PM IST

BJP on Union Carbide waste Case: इंदौर: यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस मौके पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट भी उपस्थित रहे।

Read More: Mukesh Chandrakar Murder: ‘परिवार के आदमी हो फिर भी नहीं करते सहयोग’.. और फिर निर्मम तरीके से कर दी मुकेश चंद्राकर की हत्या.. बस्तर पुलिस ने किया खुलासा..

पीथमपुर के कचरे का मुद्दा

वीडी शर्मा ने कहा कि विशेष रूप से इंदौर से जुड़े कुछ अहम विषयों पर चर्चा करना चाहते हैं। उन्होंने पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे के विस्थापन का जिक्र करते हुए कहा कि इसे लेकर प्रदेश में अलग तरह का माहौल बन गया है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार एक संवेदनशील सरकार है और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जनता की भावनाओं को प्राथमिकता देते हैं। भोपाल में आयोजित बैठक में यह तय किया गया कि न्यायालय से मार्गदर्शन लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस पर आरोप

शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी लीडरशिप ने इस मुद्दे पर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है। उन्होंने कांग्रेस पर झूठ फैलाने और माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया। शर्मा ने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि बीजेपी के सभी जनप्रतिनिधि इस झूठ का करारा जवाब देंगे।

Read Also: Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड पर प्रियंका गांधी का Tweet.. लिखा, ‘उचित मुआवजा और नौकरी पर सरकार करें विचार’..

मुख्यमंत्री का आश्वासन

BJP on Union Carbide waste Case: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्पष्ट किया है कि पीथमपुर के निवासियों की भावनाओं को कोर्ट के सामने रखा जाएगा। इसके साथ ही तब तक इस कचरे को जलाने की कोई कार्रवाई नहीं होगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बीजेपी ने अपनी स्थिति साफ कर दी और जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी भावनाओं और हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp