Jitu Patwari on Imarti Devi: 'क्या जीतू पटवारी रस चखने गए थे...?' PCC चीफ पर फूटा भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष का गुस्सा | BJP Leader Shailja Mishra Angry o PCC Chief Jitu Patwari Over on Statement on Imarti Devi

Jitu Patwari on Imarti Devi: ‘क्या जीतू पटवारी रस चखने गए थे…?’ PCC चीफ पर फूटा भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष का गुस्सा

Jitu Patwari on Imarti Devi: 'क्या जीतू पटवारी रस चखने गए थे...?' PCC चीफ पर फूटा भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष का गुस्सा

Edited By :  
Modified Date: May 3, 2024 / 01:36 PM IST
,
Published Date: May 3, 2024 1:36 pm IST

इंदौर: Jitu Patwari on Imarti Devi लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी रण में जहां एक ओर राधिका खेड़ा के आरोपों के बाद कांग्रेस आलाकमान खुद अपनी ही पार्टी के नेताओं के बीच घिर गई है तो दूसरी ओर जीतू पटवारी के बयान ने कांग्रेस की मुसीबत बढ़ाने का काम किया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर ऐसी बात कह दी है कि सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। जीतू पटवारी के इस बयान को लेकर भाजपा नेता कांग्रेस पार्टी और पीसीसी चीफ पर हमलावर हैं। मामले को लेकर अब अलग-अलग नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। मामले में इंदौर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शैलजा मिश्रा ने भी जीतू पटवारी को आड़े हाथों लिया है।

Read More: Aaj Ka Current Affairs 03 May 2024 : यहां पढ़े आज का करेंट अफेयर्स, कंपटीशन एग्जाम में आएगा काम 

Jitu Patwari on Imarti Devi शैलजा मिश्रा ने जीतू पटवारी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि क्या जीतू पटवारी रस चखने गए थे, जो वे ऐसा बयान दे रहे हैं। इमारती देवी इंसान है कोई जलेबी नहीं जिसे जीतू पटवारी ने चखना है। जीतू पटवारी हमेशा से ही महिलाओं के लिए घृणित बयान देते हैं। जीतू पटवारी की मानसिकता बहुत ही छोटी है। अब उनके पास कोई बचा नहीं है इसलिए उन्हें पागलपन के दौरे पड़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने महिलाओं के लिए घटिया बयान दिया था। कहा था – महिलाओं को दो सौ रुपए दो, वो पोल्के में रख कर अपनी हो जाती हैं। इस तरह का बयान उनकी मानसिकता को साफ दर्शाता है।

Read More: Aaj Ka Itihas : 3 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएं, पढ़ें आज का इतिहास 

कृष्णा गौर ने भी सुनाई खरी-खोटी

वहीं जीतू पटवारी के बयान को लेकर राज्यमंत्री और गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर ने भी करारा प्रहार किया है। कृष्णा गौर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जीतू पटवारी के दिए बयान ने साबित कर दिया कि, कांग्रेस महिला विरोधी है। इस देश में कांग्रेस पार्टी का होना ही दुर्भाग्य की बात है। संस्कृति को तार तार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, अर्धनारीश्वर के रूप में महिलाओं को सम्मान दिया जाता है। कांग्रेस पार्टी ने बार बार महिलाओं को अपमानित करने का काम किया और ये साबित कर दिया कि, उनके लिए इस देश में महिलाओं का कोई महत्व नहीं है।

Read More: New Maruti Swift Launch Date : Maruti ने शुरू की अपनी नई Swift की बुकिंग, धमाकेदार फीचर्स के साथ इस दिन बाजार लॉन्च होगी कार

उन्होंने आगे कहा कि मुझे दुख है कि, इमरती देवी के लिए जो बयान दिया है वो एक बयान ही नहीं बल्कि पूरी नारी जाति का अपमान है। दलित समाज की महिला के बारे में ये बयान पूरे दलित समाज का अपमान है। सोनिया गांधी और प्रियंका को जवाब देना चाहिए। जीतू पटवारी को ये स्पष्ट करना चाहिए क्या वो अपने घर की मां और बहन को भी इस नज़र से देखते हैं। क्या घर की बेटियों और माँ में भी रस और चाशनी ढूंढते हैं? कांग्रेस पार्टी के घृणित मानसिकता इस देश के मातृ शक्ति का अपमान है। जीतू पटवारी को ये स्पष्ट करना चाहिए क्या वो अपने घर की माँ और बहन को भी इस नज़र से देखते हैं? क्या घर की बेटियों और मां में भी रस और चाशनी ढूंढते हैं? कांग्रेस पार्टी के घृणित नसिकता इस देश के मातृ शक्ति का अपमान है।

Read More: Archana Chitnis: BJP प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस ने की जीतू पटवारी के विवादित बयान की निंदा, कहा-‘ आने वाले चुनाव में मातृशक्ति लेगी अपमान का बदला’ 

क्या कहा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने

दरअसल, प्रियंका गांधी मुरैना में एक आम सभा संबोधित करने आई थीं। सभा में उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाए कि वह कांग्रेस के मेनिफेस्टो का गलत प्रचार कर रही है। सभा में कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल थे। इसके बाद, ग्वालियर से लौटकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पत्रकारों से बात करते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने पूर्व मंत्री और सिंधिया समर्थक इमरती देवी के बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ गई। दरअसल, जीतू पटवारी ने जवाब दिया कि इमरती देवी का रस अब खत्म हो चुका है और उनकी चाशनी के बारे में उन्हें बात नहीं करनी चाहिए।

Read More: Today News Live Update 03 May: अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, कुछ ही देर में राहुल गांधी की रैली होगी शुरू

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers