BJP leader Kamal Khan’s son arrested in 70 crore MD drugs case
इंदौर। 70 करोड़ के एमडी ड्रग्स मामले में BJP नेता (BJP leader Kamal Khan) के बेटे (Bilal Khan) को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि मंत्री कमाल खान का बेटा बिलाल खान (Bilal Khan) है। आरोपी (Bilal Khan) को क्राइम ब्रांच ने छोटी ग्वालटोली से गिरफ्तार किया है। बता दें कि 2021 में पकड़ी गई एमडी ड्रग्स मामले में मंत्री जी (BJP leader Kamal Khan) का बेटा (Bilal Khan) आरोपी पाया गया था। बजरंग दल ने बिलाल को लेकर प्रदर्शन भी किया था।
क्राइम ब्रांच ने 5 जनवरी को 5 आरोपियों से 70 करोड़ रुपए की 70 किलो MDMA ड्रग्स बरामद की थी। इनके पास से 13 लाख रुपए नकद भी बरामद हुए थे। आरोपी तेलंगाना और मप्र के रहने वाले हैं। आरोपी ड्रग्स की खेप देने और टोकन मनी लेने के लिए एकत्रित हुए थे। आरोपियों की माने तो वे ट्रेन, प्लेन, बस, ट्रक ट्रांसपोर्ट और निजी कार हर प्रकार से ड्रग्स लाते थे। ये इतने शातिर हैं कि ट्रांसपोर्ट से ड्रग्स भेजते समय वे पैकेट में मुर्गी दाना पाउडर या बीमारियों के वैक्सीन का पाउडर बताते थे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सौर ऊर्जा से मीठे पानी में बदलेगा खारा पानी, आईआईटी…
16 hours ago