Ban on begging in Indore from the new year | नए साल से इंदौर में नजर नहीं आएंगे भिखारी

Beggars ban in indore: अब भीख देने पर ‘पुण्य’ नहीं.. मिलेगी हवालात की हवा.. नए साल से भिखारियों पर लगा बैन, जानें क्या है वजह..

Ban on begging in Indore from the new year इंदौर में भिखारियों पर बैन का उद्देश्य शहर को भिखारियों से मुक्त करना और उनके पुनर्वास के प्रयासों को बढ़ावा देना है। प्रशासन ने हाल ही में भीख मांगने वाले गिरोहों का पर्दाफाश किया है।

Edited By :  
Modified Date: December 17, 2024 / 10:59 PM IST
,
Published Date: December 17, 2024 10:51 pm IST

Ban on begging in Indore from the new year: मध्य प्रदेश: इंदौर को भिखारियों से मुक्त बनाने के लिए जिला अधिकारियों ने सोमवार (16 दिसंबर, 2024) को कहा कि प्रशासन 1 जनवरी, 2025 से भीख देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना शुरू कर देगा।

Read More: Teacher recruitment: नए साल से पहले शिक्षकों को बड़ा तोहफा! राज्य सरकार ने लिया सीधी भर्ती से खाली पदों को भरने का फैसला

जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने मीडिया कर्मियों को बताया कि प्रशासन ने इंदौर में भीख मांगने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश पहले ही जारी कर दिया है। उन्होंने कहा, “भीख मांगने के खिलाफ हमारा जागरूकता अभियान इस महीने (दिसंबर) के अंत तक शहर में जारी रहेगा। यदि कोई व्यक्ति एक जनवरी से भीख मांगते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।”

Ban on begging in Indore from the new year: अधिकारी ने कहा, “मैं इंदौर के सभी निवासियों से अपील करता हूं कि वे दान देकर पाप के भागीदार न बनें।” उन्होंने कहा कि प्रशासन ने हाल के महीनों में लोगों से भीख मांगने वाले विभिन्न गिरोहों का पर्दाफाश किया है और भीख मांगने में शामिल कई लोगों का पुनर्वास भी किया गया है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने देश के 10 शहरों को भिखारी मुक्त बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसमें इंदौर भी शामिल है।

अब प्वाइंट्स में पढ़े पूरी खबर

1. इंदौर में भिखारियों पर बैन कब से लागू होगा?

इंदौर में भिखारियों पर बैन 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। प्रशासन 1 जनवरी से भीख देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना शुरू करेगा।

2. क्या इंदौर में भिखारियों पर बैन का कारण है?

इंदौर में भिखारियों पर बैन का उद्देश्य शहर को भिखारियों से मुक्त करना और उनके पुनर्वास के प्रयासों को बढ़ावा देना है। प्रशासन ने हाल ही में भीख मांगने वाले गिरोहों का पर्दाफाश किया है।

Ban on begging in Indore from the new year

3. इंदौर में भिखारियों पर बैन लागू होने के बाद क्या होगा?

इंदौर में भिखारियों पर बैन लागू होने के बाद, यदि कोई भी व्यक्ति भीख मांगते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इसके अलावा, दान देने से बचने की अपील की जा रही है।

4. क्या इस बैन का उद्देश्य केवल भीख मांगने वालों को रोकना है?

इस बैन का उद्देश्य केवल भीख मांगने वाले व्यक्तियों को रोकना नहीं है, बल्कि उनके पुनर्वास और भिक्षावृत्ति से संबंधित गिरोहों का उन्मूलन भी करना है।

5. इंदौर में भिखारियों पर बैन के बाद क्या लोग दान नहीं कर सकते?

इंदौर में भिखारियों पर बैन के बाद प्रशासन ने निवासियों से अपील की है कि वे दान देकर पाप के भागीदार न बनें, ताकि भिक्षावृत्ति को बढ़ावा न मिले।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers