Akshay Kanti Bam Latest News : इंदौर। नामांकन वापस लेकर भाजपा में आए कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार अक्षय कांति बम अब मुसीबत में फंस गए हैं। अक्षय और उनके पिता कांति बम का गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है। उन्हें इंदौर कोर्ट से राहत नहीं मिली है। ज्ञात हो कि कांग्रेस से बीजेपी में गए अक्षय कांति बम धारा 307 हत्या के प्रयास में लगे केस को लेकर जिला कोर्ट में पेश नहीं होना चाहते थे।
Akshay Kanti Bam Latest News : उन्हें कोर्ट ने दस मई को पेश होने के आदेश दिए थे, लेकिन उनकी ओर से अधिवक्ता ने हाजिरी माफी का आवेदन लगाया था। दोपहर तक वह कोर्ट में पेश नहीं हुए। कोर्ट ने अक्षय और उनके पिता कांति बम का गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। बता दें कि ये गिरफ्तारी वारंट अक्षय बम और पिता कांति बम को भेजा है।
गौरतलब है कि इस केस में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी निधि नीलेश श्रीवास्तव ने आरोपियों को 10 मई को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए थे। फरियादी के धारा 161 में दिए गए बयान को आधार मानते हुए कोर्ट ने खजराना थाना प्रभारी को केस डायरी प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही धारा 428 के तहत अभियुक्तों की अभिरक्षा की अवधि का प्रमाण पत्र भी प्रकरण में संलग्न करने के लिए कहा गया है। फरियादी के वकील मुकेश देवल के मुताबिक प्रकरण पिछले 17 साल से चल रहा है।
Shajapur News : कुएं में पड़ा मिला मां बेटी का…
6 hours ago