Uttarkashi accident MP tourist's death

उत्तरकाशी हादसे में एमपी के 3 लोगों की मौत, इंदौर-भोपाल के रहने वाले मृतक

Uttarkashi accident MP tourist's death उत्तरकाशी में बारीश और लैंड स्लाइडिंग मेंं इंदौर के 2 और भोपाल के एक टूरिस्ट की मौत

Edited By :  
Modified Date: July 11, 2023 / 02:59 PM IST
,
Published Date: July 11, 2023 2:59 pm IST

Uttarkashi accident MP tourist’s death: इंदौर। उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते लैंड स्लाइड हो रहा है। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उत्तराखंड घूमने गए कुछ टूरिस्ट तो मौसम का लुत्फ उठा रहे है लोकिन ज्यादातर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों को आसमानी आपदा में अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है। इसी क्रम में उत्तरकाशी से बहुत ही दुखद घटना सामने आई है। उत्तरकाशी में हुए हादसे में एमपी के तीन लोगों की जीन चली गई।

Uttarkashi accident MP tourist’s death: उत्तरकांशी घूमने गए मध्य प्रदेश के टूरिस्ट की मौत की खबर आई है। बता दें भआरी बारिश और लैंड स्लाइड के चलते अभी भी कई लोग पहाड़ों में फंसे हुए है। हादसे का शिकार हुए एमपी के 2 टूरिस्ट की मौत हो गई। इंदौर के ग्राम शिप्रा निवासी 2 टूरिस्ट की मौत हो गई। जिसमें योगेंद्र सोलंकी और अंशुल मंडलोई की मौत हो गई। हादसे में भोपाल निवासी पुष्पा चौहान की भी जान चली गई। गौरतलब है कि पुष्पा इंदौर से अपने 20 रिश्तेदारों के साथ यात्रा पर गई थी। ट्रैवलर में सवार अन्य 2 म्रतकों में 1 भोपाल और 1 हरियाणा के निवासी शामिल है। फिलहाल इस मामले में इंदौर कलेक्टर उत्तर काशी प्रशासन के संपर्क में है।

ये भी पढ़ें- काफी हंगामेदार रहा मानसून सत्र का पहला दिन, आदिवासी विरोधी सरकार के नारों से गूंज उठा सदन, जानें आज क्या-क्या हुआ

ये भी पढ़ें- चुनावी साल में बीजेपी को बड़ा झटका, बीजेपी विधायक के करीबी ने थामा कांग्रेस का हाथ

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers