इंदौर में बच्चों के पटाखे फोड़ने के विवाद में दो पक्षों के बीच पथराव, पुलिस बल तैनात |

इंदौर में बच्चों के पटाखे फोड़ने के विवाद में दो पक्षों के बीच पथराव, पुलिस बल तैनात

इंदौर में बच्चों के पटाखे फोड़ने के विवाद में दो पक्षों के बीच पथराव, पुलिस बल तैनात

:   Modified Date:  November 1, 2024 / 05:17 PM IST, Published Date : November 1, 2024/5:17 pm IST

इंदौर (मप्र), एक नवंबर (भाषा) इंदौर में बच्चों के पटाखे फोड़ने के विवाद में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच पथराव होने से करीब चार लोग मामूली तौर पर घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ऋषिकेश मीना ने संवाददाताओं को बताया,‘‘छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में बच्चों के पटाखे चलाने पर कुछ लोगों में विवाद हुआ और पड़ोसियों की पुरानी रंजिश के चलते विवाद बढ़ गया।’’

उन्होंने बताया कि इस विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हल्का पथराव हुआ जिसमें चार लोगों को चोटें आई हैं।

डीसीपी ने बताया,‘‘पहली नजर में ये मामूली चोटें लग रही हैं। घायलों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि छत्रीपुरा क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है जो ‘फ्लैग मार्च’ कर रहा है।

मीना ने कहा,‘‘हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें।’’

उन्होंने बताया कि पथराव से कुछ वाहनों को भी मामूली नुकसान पहुंचा।

डीसीपी ने बताया,‘‘हम सीसीटीवी फुटेज देखकर पता लगा रहे हैं कि किन लोगों ने कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की थी? आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’

छत्रीपुरा क्षेत्र में हिंदू और मुस्लिम, दोनों समुदाय रहते हैं। पथराव की घटना के बाद हिंदू संगठनों के लोग छत्रीपुरा थाने के सामने बड़ी तादाद में जुटे और इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

भाषा हर्ष

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)