इंदौर (मध्यप्रदेश), 26 दिसंबर (भाषा) इंदौर में एक दक्षिणपंथी नेता द्वारा क्रिसमस के मौके पर एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी के कर्मचारी को सांता क्लॉज जैसी पोशाक उतारने के लिए कथित रूप से मजबूर किए जाने का आरोप सामने आया है ।
इस घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को पुलिस से इस मामले की जांच की मांग की।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम ने आरोप लगाया कि ‘‘हिंदू जागरण मंच’’ नामक संगठन के नेता सुमित हार्डिया ने फूड डिलीवरी कंपनी के कर्मचारी को सांता क्लॉज जैसी पोशाक उतारने पर मजबूर किया।
उन्होंने इस घटना को शहर के सांप्रदायिक सद्भाव के खिलाफ करार देते हुए कहा कि पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए।
घटना के कथित वीडियो में एक व्यक्ति फूड डिलीवरी कंपनी के कर्मचारी से पूछता सुनाई पड़ रहा है कि जब उसने क्रिसमस पर सांता क्लॉज जैसी पोशाक पहन रखी है, तो क्या वह दीपावली एवं अन्य हिंदू त्योहारों पर भगवा रंग की वेशभूषा में भोजन के पार्सल पहुंचाता है?
वीडियो में इस कर्मचारी से सवाल करने वाले व्यक्ति की केवल आवाज सुनाई पड़ रही है और कुछ देर के सवाल-जवाब के बाद यह कर्मचारी सांता क्लॉज जैसी पोशाक उतारता नजर आ रहा है।
दक्षिणपंथी नेता सुमित हार्डिया ने कहा कि यह घटना शहर के भंवरकुआं क्षेत्र की है और वीडियो में फूड डिलीवरी कंपनी के इस कर्मचारी से सवाल करने वाले व्यक्ति वह खुद हैं।
उन्होंने दावा किया कि उनके सवालों के बाद कर्मचारी ने सांता क्लॉज जैसी पोशाक ‘‘स्वेच्छा से’’ उतार दी थी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आनंद यादव ने कहा कि फूड डिलीवरी कंपनी के कर्मचारी को सांता क्लॉज जैसी पोशाक उतारने के लिए कथित रूप से मजबूर किए जाने को लेकर पुलिस को फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है।
उन्होंने कहा,‘‘अगर हमें ऐसी कोई शिकायत मिलती है, तो हम इसकी जांच करेंगे।’’
भाषा हर्ष रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)