भोपाल। Indore fire case : इंदौर के विजय नगर स्थित स्वर्ण बाग कॉलोनी में शुक्रवार देर रात दो मंजिला इमारत में आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि दो मंजिला मकान में मौजूद 15 से 16 लोग चपेट में आ गए। आग लगने से 7 लोग जिंदा जल गए। मृतकों में 6 पुरुष और एक महिला शामिल है जबकि 8 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़ें: डोंगरगढ़ भूमाफियाओं ने किया प्राचीन गणेश शिव मंदिर पर कब्जा, SDM कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठे 81 साल पुजारी
सीएम शिवराज ने की सहायता राशि की घोषणा
इंदौर अग्निकांड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त रवैया दिखाया है। सीएम ने हादसे पर जांच के आदेश जारी किए हैं। वहीं लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। सीएम ने आदेश पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए दिए जाने का ऐलान किया है।
गहरी नींद में पता ही नहीं चला और..
Indore fire case : आग उस समय लगी जब सभी लोग सोये हुए थे। सूचना मिलते ही आला अधिकारी और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने मृतकों के शव एमवाय अस्पताल भेज दिए हैं। इनमें से कुछ युवकों की पहचान नहीं हो पा रही है। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं। वहीं दूसरी तरफ परिवार में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में 6 साल से बंद है सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों की पदोन्नति, आखिर कब तक करना होगा इंतजार?
Indore fire case : जिस बिल्डिंग में आग लगी है,उसके सामने ही सिसोदिया परिवार अपना नया घर बना रहा था। मकान बनने के चलते आग लगी बिल्डिंग में रूम किराए से लिया था, हालांकि यह हादसा कई सवालों के का खड़ा करता है। सकरी गली होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को अंदर पहुंचने में समय लगा। वहीं पूरी कॉलोनी में वायरिंग खुली हुई है। परिजनों का आरोप है कि घटना रात 3:00 बजे की है, जबकि फायर ब्रिगेड की टीम एक- डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची।
यह भी पढ़ें: खूब चला साहा और गिल का बल्ला, मुंबई इंडियंस को नसीब हुई दूसरी जीत, गुजरात टाइटन्स को दी 5 रनों से मात…
Rewa Suicide Attempt : खुद पर डीजल डालकर सुसाइड की…
10 hours agoShivpuri Crime News :महिला ने बच्चे के साथ डैम में…
10 hours ago