Indore Bhavna Murder Case: नेपाल भागने की तैयारी कर रहे थे भावना के हत्यारे, इस वजह से पार्टी के दौरान चलाई थी गोली, पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

नेपाल भागने की तैयारी कर रहे थे भावना के हत्यारे, Indore Bhavana murder case: The accused of Bhavana murder case was preparing to flee to Nepal

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - March 27, 2025 / 02:35 PM IST,
    Updated On - March 27, 2025 / 03:17 PM IST
HIGHLIGHTS
  • सट्टे के कारोबार में शामिल थे आरोपी।
  • नेपाल भागने की योजना थी, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
  • पार्टी के दौरान गाने को लेकर हुआ विवाद और हत्या।

इंदौर: Indore Bhavna Murder Case मध्यप्रदेश के इंदौर के भावना उर्फ तनु सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपी स्वास्तिका, आशु यादव और मुकुल को ग्वालियर-दिल्ली हाईवे से पकड़ा है। यह हत्याकांड 21 मार्च को हुई थी। इंदौर के महालक्ष्मी नगर में एक फ्लैट में ग्वालियर की रहने वाली भावना गोली लगने से घायल हो गई थी। इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई थी। घटना के बाद से आरोपी फरार थे।

Read More : Big Gift For Student: प्रदेश के स्कूली छात्रों को बड़ा तोहफा, अब ​फ्री में होगी CUET-NEET की कोचिंग, मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान 

Indore Bhavna Murder Case गुरुवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आशु यादव, मुकुल यादव और स्वास्ति राय को ग्वालियर-दिल्ली हाइवे से पकड़ा गया है। हिमाचल के कसौल से ये सभी लोग वापस ग्वालियर आए थे और नेपाल भागने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने बताय़ा कि मृतक भावना सिंह इंदौर में मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करने पहुंची थी। घटना के दिन उनकी दोस्त स्वास्ति ने उन्हें महालक्ष्मी नगर स्थित फ्लैट में पार्टी करने के लिए बुलाया। इसी दौरान पार्टी में गाना बजाने के की बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद वहां मौजूद मुकुल ने भावना पर गोली चला दी।

Read More : MP News: नवनियुक्त सहकारी निरीक्षकों को सीएम डॉ. मोहन यादव ने सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- 4 वर्ष में सहकारिता आंदोलन को पहुंचाएंगे नए मुकाम पर 

इस पूरे मामले का सट्टे से कनेक्शन भी सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महालक्ष्मी नगर से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चला रहे थे। पुलिस ने चार लैपटॉप, 26 मोबाइल और साठ से ज्यादा बैंक एकाउंट और एटीएम भी बरामद किया है। आरोपी साठ एकाउंट में जमा सट्टे की राशि का फरारी में खर्चा कर रहे थे। आरोपियों पर अब सट्टा चलाने के मामले भी दर्ज किया जाएगा।

भावना हत्याकांड के आरोपी किस मामले में गिरफ्तार हुए थे?

पुलिस ने भावना हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जो नेपाल भागने की योजना बना रहे थे और सट्टे के कारोबार में शामिल थे।

क्यों हुई थी भावना की हत्या?

भावना की हत्या पार्टी के दौरान गाने को लेकर हुए विवाद में आरोपी मुकुल ने गोली चलाकर की थी।

क्या आरोपियों के पास सट्टे के कारोबार से संबंधित कोई प्रमाण मिले?

हां, पुलिस ने आरोपियों से चार लैपटॉप, 26 मोबाइल फोन, और 60 से ज्यादा बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं, जो सट्टे के कारोबार से संबंधित थे।

आरोपी नेपाल क्यों भागने की योजना बना रहे थे?

आरोपी फरारी की योजना बना रहे थे ताकि वे पुलिस से बच सकें, लेकिन पुलिस ने उन्हें ग्वालियर-दिल्ली हाईवे से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों पर अब कौन से आरोप लगाए जाएंगे?

पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर हत्या और सट्टे का कारोबार चलाने का मामला दर्ज किया जाएगा।