Reported By: Anshul Mukati
,इंदौर: Indore Bhavna Murder Case मध्यप्रदेश के इंदौर के भावना उर्फ तनु सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपी स्वास्तिका, आशु यादव और मुकुल को ग्वालियर-दिल्ली हाईवे से पकड़ा है। यह हत्याकांड 21 मार्च को हुई थी। इंदौर के महालक्ष्मी नगर में एक फ्लैट में ग्वालियर की रहने वाली भावना गोली लगने से घायल हो गई थी। इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई थी। घटना के बाद से आरोपी फरार थे।
Indore Bhavna Murder Case गुरुवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आशु यादव, मुकुल यादव और स्वास्ति राय को ग्वालियर-दिल्ली हाइवे से पकड़ा गया है। हिमाचल के कसौल से ये सभी लोग वापस ग्वालियर आए थे और नेपाल भागने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने बताय़ा कि मृतक भावना सिंह इंदौर में मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करने पहुंची थी। घटना के दिन उनकी दोस्त स्वास्ति ने उन्हें महालक्ष्मी नगर स्थित फ्लैट में पार्टी करने के लिए बुलाया। इसी दौरान पार्टी में गाना बजाने के की बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद वहां मौजूद मुकुल ने भावना पर गोली चला दी।
इस पूरे मामले का सट्टे से कनेक्शन भी सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी महालक्ष्मी नगर से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चला रहे थे। पुलिस ने चार लैपटॉप, 26 मोबाइल और साठ से ज्यादा बैंक एकाउंट और एटीएम भी बरामद किया है। आरोपी साठ एकाउंट में जमा सट्टे की राशि का फरारी में खर्चा कर रहे थे। आरोपियों पर अब सट्टा चलाने के मामले भी दर्ज किया जाएगा।
इंदौर : भावना हत्याकांड में बड़ा खुलासा || आगे देखिए खबर दोपहर#indore | #MadhyaPradesh | #MadhyaPradeshNews | #BhawnaMurderCase | @anshulmukati
— IBC24 News (@IBC24News) March 27, 2025