इंदौर: शहर पुनः एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए शुक्रवार को टारगेट पापुलेशन के अनुसार 100 प्रतिशत टीकाकरण वाला शहर बन गया है। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में इंदौर जिले में टीकाकरण अभियान अंतर्गत विभिन्न माध्यमों से लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शहर में निःशुल्क वैक्सीनेशन शिविर के साथ-साथ ड्राइव-इन वैक्सीनेशन केंद्र भी शुरू किए गए थे। जन भागीदारी एवं जन सहयोग से चलाए गए इस वैक्सीनेशन अभियान के सफल परिणामस्वरूप इंदौर 100 फ़ीसदी वैक्सीनेशन वाला शहर बन सका है।
नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर शहर में टीकाकरण के लिए टारगेट पापुलेशन 18 लाख 81 हजार 72 थी जिसकी तुलना में शुक्रवार तक इंदौर शहर में 18 लाख 82 हजार 208 नागरिकों को वैक्सीन का फर्स्ट डोज लग चुका है। इस प्रकार इंदौर शहर आज टारगेट पापुलेशन अनुसार 100 प्रतिशत टीकाकरण वाला शहर हो गया है।
इंदौर में तेल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग…
4 hours ago