इस फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पैसेंजर्स औऱ एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच मचा हड़कंप

Threat to blow up flight: इस फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, there was a stir between the passengers and the airport authority

  •  
  • Publish Date - September 8, 2022 / 11:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST
Bhopal to Bangalore new flight

Bhopal to Bangalore new flight

भोपाल। Threat to blow up flight: एमपी की राजधानी भोपाल से उड़ान भरी इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद अफरातफरी मच गई। इस धमकी के बाद सभी जांच एजेंसी सक्रिय होकर थ्रेट-कॉलक को ट्रेस करने का प्रयास कर रहे हैं।

अवार्ड को लेकर राजनीति शुरू, सीएम को पत्र लिखकर मंजर भोपाली ने उठाए ये सवाल 

Threat to blow up flight: दरअसल, आज सुबह इंडिगो की फ्लाइट भोपाल से आगरा जा रही थी। इसी वक्त फ्लाइट को 350-KG डिटोनेटर से उड़ाने की धमकी मिली। इस धमकी के बाद पैसेंजरर्स औऱ एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच हड़कंप मचा गया। हालांकि इस मामले के बाद सभी जांच जेंसी सक्रिय होकर थ्रेट-कॉलक को ट्रेस करने की कोशिश में लग गई है।

बिशप पीसी सिंह के घर EOW का छापा, इन मामलों में शिकायत मिलने पर दी दबिश 

Threat to blow up flight: बता दे कि कुछ दिनों पहले ही चेन्नई से दुबई जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट शनिवार की सुबह उड़ान भरने ही वाली थी, कि एक धमकी भरा कॉल आया जिसमें कॉलर ने कहा कि फ्लाइट में बम रखा है, फ्लाइट को उड़ा देंगे। ये खबर मिलते ही खलबली मची गई उड़ान संख्या 6E-65 के लिए ये बम की धमकी भरा कॉल आया था।

और भी है बड़ी खबरें…