जबलपुर (मप्र), 30 जनवरी (भाषा) जबलपुर के भाजपा सांसद राकेश सिंह ने रविवार को कहा कि केन्द्रीय खान मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) विभाग ने मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में नर्मदा नदी के तट पर देश के पहले ‘जियो पार्क’ की स्थापना को मंजूरी दे दी है। सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह पार्क जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित लम्हेटा गांव में बनेगा। सिंह ने बताया कि लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस ‘जियो पार्क’ की स्वीकृति के साथ ही जीएसआई विभाग ने इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए 1.30 करोड़ रुपये की राशि भी स्वीकृति की है।सांसद ने कहा,“ हमारे देश में जियो पार्क की संकल्पना एकदम नई है, इसलिए इस जियो पार्क का अपना विशेष महत्व है।” सिंह ने बताया कि यह ‘जियो पार्क’ लगभग पांच एकड़ भूमि पर निर्मित होगा और यहां पर भूगर्भ शास्त्र की धरोहर को संजोकर रखने के लिए इस पार्क का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि यह पार्क जियोलॉजिकल संरचनाओं के साथ-साथ मानव सभ्यता के विकास के अध्ययन, पर्यटन और संस्कृति के विकास में भी मील का पत्थर साबित होगा। भाषा सं.
रावत नोमाननोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
6 hours agoअदालत ने भोपाल गैस त्रासदी में जीवित बचे लोगों के…
12 hours ago