India News 4 April Live Update: रामनवमी की हिंसा पूर्व नियोजित थी, क्योंकि बम एक दिन में नहीं बनते…राज्यपाल ने हमें रिषड़ा और उसके आस-पास इलाकों में जाने से मना किया इसलिए हम वहां नहीं जाएंगे लेकिन अगर कल की तरह वहां फिर हिंसा हुई तो हमें धरने पर बैठना पड़ेगा: प. बंगाल BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार
रामनवमी की हिंसा पूर्व नियोजित थी, क्योंकि बम एक दिन में नहीं बनते…राज्यपाल ने हमें रिषड़ा और उसके आस-पास इलाकों में जाने से मना किया इसलिए हम वहां नहीं जाएंगे लेकिन अगर कल की तरह वहां फिर हिंसा हुई तो हमें धरने पर बैठना पड़ेगा: प. बंगाल BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार pic.twitter.com/iYwOu73Ysz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2023
India News 4 April Live Update : भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। आज की इस बैठक में कई अहम प्जिरस्सतावों पर मुहर लगी। शिवराज कैबिनेट बैठक के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है। सबसे पहले कैबिनेट में इंदौर में हुई दुखद घटना पर 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। आज की बैठक में सीहोर जिले के बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की स्वीकृति मिली है। पीएम श्री विद्यालयों के खोले जाने के लिए सैद्धांतिक समिति। फिल्म पर्यटन नीति को साधिकार समिति को भेजा जाएगा। सरकार चमक विहीन गेहूं भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी। खाद का एडवांस उठाव होगा। लाडली बहना योजना का पंजीयन जनता का अभियान बन गया है। अब तक 47 लाख पंजीयन हो चुके हैं। प्रदेश में शराब दुकानों के अहाते बंद हो चुके है। ग्वालियर में 16 अप्रैल को अंबेडकर महाकुंभ होगा। बोरवेल, कुआं, बावड़ी क्षतिग्रस्त होने पर संबंधितों पर FIR। 4 अप्रैल को अंबेडकर पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम होंगे। 16 अप्रैल को डॉक्टर अंबेडकर महाकुंभ के नाम से ग्वालियर में होगा।
Indore Crime News : नाबालिग को अगवा कर बेचा, खरीदने…
19 hours ago