Tricolor flag hoisted at Jumeirati Post Office: भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो गया है। जिसके तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जुमेराती पोस्ट ऑफिस पहुंचकर तिरंगा झंडा फहराया,सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा ये पोस्ट ऑफिस विलिनीकरण के आंदोलन में संघर्ष का प्रतीक है। हमारे देश को 15 अगस्त 1947 को हमारे देश को आजादी मिली। लेकिन, भोपाल 15 अगस्त को आजाद नहीं हो पाया था। भोपाल के नवाब, जूनागढ़ और हैदराबाद के निजाम ने अपनी रियासत को भारत में विलय करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद विलिनीकरण आंदोलन चला। भोपाल की जनता सड़कों पर निकल पड़ी थी। भोपाल ही नहीं रायसेन, सीहोर के लोग आंदोलन में शामिल रहते थे। आजादी के दीवानों ने इसी जुमेराती पोस्ट ऑफिस पर तिरंगा झंडा फहराया था।
ये भी पढ़ें- कारम डेम की पल-पल की अपडेट ले रहे सीएम, कांग्रेस ने बनाई जांच कमेटी
Tricolor flag hoisted at Jumeirati Post Office: आजादी के दीवानों, विलिनीकरण आंदोलन के नायकों ने जुमेराती पोस्ट ऑफिस पर तिरंगा झंडा फहराकर आजादी की घोषणा की थी। अक्षय कुमार और रामचरण राय ने जुमेराती पोस्ट ऑफिस पर तिरंगा झंडा फहराया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, आंदोलन चलता रहा। सीएम शिवराज ने कहा कि डॉ शंकरदयाल शर्मा, प्रेमनारायण श्रीवास्तव, ठाकुर लाल सिंह इस आंदोलन के प्रमुख थे। मथुरा बाबू, मोहिनी देवी, शांति देवी, उद्धव दास मेहता, रतनकुमार इस आंदोलन के नायक थे। उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुए उन्हें भूमिगत होना पड़ा।
ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम को पहले ही दिन मिली दर्जनों शिकायत, फूलछाप अधिकारियों पर कांग्रेस का शिकंजा
Tricolor flag hoisted at Jumeirati Post Office: नर्मदा तट पर नवाबी पुलिस ने गोलियां चलाई इसमें पांच वीर शहीद हुए थे। इसके बाद 1 जून 1949 को भोपाल का भारत में विलिनीकरण हुआ। इसलिए मैनें फैसला किया कि इस ऐतिहासिक जुमेराती पोस्ट ऑफिस पर तिरंगा झंडा फहराएंगे। सीएम शिवराज ने आव्हान किया कि हर भारतवासी को अपने घर, दुकान तिरंगा फहराएं। आज से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराना है, मैंने तो तिरंगा ले लिया आपने लिया कि नहीं। 15 अगस्त तक हर घर, हर मुहल्ले, हर गली में हमारा तिरंगा झंडा लहराना चाहिए। इस मौके पर मेयर मालती राय, पूर्व महापौर आलोक शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। सीएम ने तिरंगा झंडा फहराने के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें