Indefinite strike of medical lab technicians: भोपाल। प्रदेश में मेडिकल लैब टेक्निशियन्स के हड़ताल का आज 14वां दिन है। मेडिकल लैब टेक्नीशियन,असिस्टेंट व अटेंडेंट आज राजधानी में चेतन रैली निकालेंगे। यह रैली जिला अस्पताल JP से वल्लभ भवन तक निकाली जाएगी। 13 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। यह कामबंद हड़ताल 13 जनवरी से जारी है।
इसके चलते बड़वाह सिविल अस्पताल की लैब में की जाने वाली टेस्टिंग 40 प्रतिशत रह गई है। यानी 13 जनवरी से पहले प्रतिदिन 90-100 जांचें हो रही थीं, वहीं अब आंकड़ा 30-40 के आसपास ही सिमट गया है। यहां लैब में पांच लैब टेक्नीशियन, असिस्टेंट जांच में जुटे रहते थे, लेकिन हड़ताल पर होने के कारण लैब सुपर वाइजर सुभम पाल एवं नरेंद्र वास्कले ही दोनों लेब में सैंपल लेने के साथ ही उसकी जांच भी कर रहे हैं।
Read more: महिला कल्याण विभाग में स्टाफ से छेड़छाड़, अधिकारी के इस हरकतों का वायरल हुआ वीडियो
Indefinite strike of medical lab technicians: वहीं, मलेरिया,टाइफाइड एवं टीवी की जांच ही नहीं होने के कारण मरीज परेशान हो रहे हैं। इससे अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारियों पर वर्कलोड बढ़ गया है।