mp corona audate
भोपाल। मध्यप्रदेश में हर रोज कोरोना के नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, आज प्रदेश में 11274 कोरोना मरीज मिले हैं, इसके साथ ही MP में अब तक 8 लाख 82 हजार 906 संक्रमित हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: मोतीमहल गड़े सोने की तलाश कर रहे तांत्रिक, तंत्र-मंत्र के साथ कर रहे थे खुदाई, अचानक आ धमके ग्रामीण और चौकीदार
आज प्रदेश में 05 मरीजों की मौत भी दर्ज हुई है, अब तक 10 हजार 562 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, मध्यप्रदेश में आज 4966 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। जिसके बाद अब तक MP में 8 लाख 10 हजार 956 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में MP में एक्टिव मरीजों की संख्या 61 हजार 388 है।
ये भी पढ़ें: 15 दिनों में राजधानी के 215 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित, 50+ उम्र वालों की भीड़भाड़ में नहीं लगेगी ड्यूटी
आज 1 लाख 11 हजार 440 लोगों का वैक्सीनेशन भी प्रदेश में हुआ है, अब तक 10 करोड़ 85 लाख 86 हजार 958 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।