Candidates for the post of Bhopal Municipal Corporation President: भोपाल। बीजेपी ने भोपाल नगर निगम अध्यक्ष पद के अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। भोपाल की नई शहर सरकार का पहली मीटिंग आज होना इससे करीब 9 घंटे पहले बीजेपी ने सभापति या अध्यक्ष प्रत्याशी का नाम तय कर लिया। वार्ड-28 से पार्षद किशन सूर्यवंशी को अध्यक्ष प्रत्याशी बनाया गया है। पेशे से वकील किशन करोड़पति पार्षद हैं। लंबे समय तक संघ से जुड़े रहे। फिर एबीवीपी, युवा मोर्चा और बीजेपी के कई पदों पर रहे। अभी बीजेपी जिला महामंत्री में है। वे अध्यक्ष की दौड़ में कुछ सीनियर पार्षदों से पीछे थे, लेकिन आखिरकार उनके नाम पर ही मुहर लगी। निगम अध्यक्ष की दौड़ में सीनियर पार्षद रविंद्र यति, सुरेंद्र बाडिका, राजेश हिंगोरानी भी थे लेकिन रायशुमारी के बाद ये सब पीछे छूट गए।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ये भी पढ़ें- सरकार और संगठन की नब्ज टटोलने आ रहे बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री, प्रमुख नेताओं के साथ करेंगे बैठक
Candidates for the post of Bhopal Municipal Corporation President: आज भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष का चुनाव होना है। दोपहर 3:00 बजे निगम परिषद कार्यालय में चुनाव होगा। अध्यक्ष पद की दौड़ के लिए किशन सूर्यवंशी का नाम सबसे आगे था। जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें अध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किया है। बीजेपी के ज्यादा पार्षद होने के कारण उनकी जीत पक्की मानी जा रही है। निगम अध्यक्ष प्रत्याशी सूर्यवंशी दूसरी बार के पार्षद हैं। पहली बार जब पार्षद बने थे, जब मेयर इन कॉउंसिल यानी एमआईसी में जलकार्य समिति के सभापति भी रह चुके हैं। सूर्यवंशी युवा मोर्चा में भी रहे और अब वे बीजेपी जिला महामंत्री हैं। वे बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में दो बार ईसी मैंबर भी रह चुके हैं। 44 साल के सूर्यवंशी स्नातक तक पढ़े हैं और वकील हैं। उनके पास 16.48 लाख रुपए की चल और 1 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति हैं। न्यू मार्केट में दुकान भी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Indore Crime News : नाबालिग को अगवा कर बेचा, खरीदने…
18 hours agoSex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
18 hours ago