Reported By: Jitendra Kumar Goutam
,Damoh News in Hindi : दमोह। दमोह मे मानसून आने के बाद नगर परिषद तेंदूखेड़ा के वार्ड 09 में खकरिया मार्ग को जाने वाला रास्ता पूरी तरह कीचड़ में तबदील हो गया है। थोड़ी सी बारिश से सड़क के गड्ढों में पानी भर जाता है। और चारो तरफ कीचड़ फैल जाता है। जिस कारण स्कूल और कोलेज जाने वाले बच्चो को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही हैं। वही यह आम रास्ता भी हैं। जिस कारण यहाँ से स्कूली बच्चो के साथ साथ सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी इसी रास्ते से होकर गुज़रते हैं लेकिन यहां की स्थिति को लगता हैं कि सबंधित अधिकारी जानबूझ कर नजर अंदाज करते दिखाई दे रहे हैं।
Damoh News in Hindi : बता दें कि सबसे ज्यादा समस्या यहा से गुजरने वाले स्कूलि बच्चों को हो रही है। छोटे छोटे बच्चे कीचड़ में फिसल कर कई बार गिर जाते हैं। वाहन भी यहां आए दिन फसते और फिसलते हैं,और हाल ही मे तेंदूखेड़ा मे आने वाली इसी 14 जुलाई को मुख्यमंत्री कन्यादान बिवाह तथा निकाह योजना का आयोजन होने जा रहा हैं, और कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए एक मात्र यही रास्ता बताया जा रहा हैं। ऐसे मे कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाले लोगो को भी कड़ी मसक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं। जो कही न कही चिंता का विषय बना हुआ हैं।
वही जब इस मामले में स्कूली बच्चो ने बताया कि,कीचड़ के कारण हम लोगों की स्कूल ड्रेस गंदी हो जाती है,जिससे हम लोगों को घर के कपड़ों में स्कूल जाना पड़ता है, और वार्ड वासियों का कहना है कि यहां रोड की समस्या लम्बे समय से बनी हुई है, जिससे सभी लोगों को आने जाने में बहुत समस्या झेलनी पड रही हैं,वहीं मामले को लेकर नगर परिषद cmo प्रेम सिंह चौहान का कहना है कि,आज से काम चालू हो गया है जल्द ही इसे कमपलीट करा दिया जायगा, जिससे बच्चों और राहगीरों की समस्या का समाधान हो जायगा।