मुरैना: bandaged in light of mobile torch अंबाह के सिविल हॉस्पिटल में गर्मी से बचाव और बगैर किसी बाधा के बिजली सप्लाई के लिए कोई स्थायी इंतजाम नहीं हैं। अस्पताल में जनरेटर तो है पर चालू नहीं होता। आलम ये है कि बिजली गुल होने पर मरीजों का इलाज मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हो रहा है।
Read More: PDS दुकानों में भी दिया जा रहा मिलावटी खाद्यान्न, सर्वे में हुआ चौकाने वाला खुलासा
bandaged in light of mobile torch इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बुधवार रात को बिजली गुल होने पर डॉक्टरों को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में घायलों की मरहम पट्टी करनी पड़ी। वहीं, गर्मी से मरीज और उनके परिजन बेहाल हैं।
दरअसल, कुछ साल पहले अस्पताल में सोलर प्लांट लगाया गया था लेकिन उचित देखरेख के अभाव में ठप पड़ा है। इनवर्टर तो हैं लेकिन लंबी बिजली कटौती के दौरान ये भी डिस्चार्ज हो जाते हैं।