In GOVT hospital, injured had to be bandaged in the light of mobile torch

अस्पताल में जनरेटर तो है पर चालू नहीं होता, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में घायलों की करनी पड़ी मरहम पट्टी

अस्पताल में जनरेटर तो है पर चालू नहीं होता! In GOVT hospital, injured had to be bandaged in the light of mobile torch

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: March 31, 2022 11:52 pm IST

मुरैना: bandaged in light of mobile torch अंबाह के सिविल हॉस्पिटल में गर्मी से बचाव और बगैर किसी बाधा के बिजली सप्लाई के लिए कोई स्थायी इंतजाम नहीं हैं। अस्पताल में जनरेटर तो है पर चालू नहीं होता। आलम ये है कि बिजली गुल होने पर मरीजों का इलाज मोबाइल टॉर्च की रोशनी में हो रहा है।

Read More: PDS दुकानों में भी दिया जा रहा मिलावटी खाद्यान्न, सर्वे में हुआ चौकाने वाला खुलासा

bandaged in light of mobile torch इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बुधवार रात को बिजली गुल होने पर डॉक्टरों को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में घायलों की मरहम पट्टी करनी पड़ी। वहीं, गर्मी से मरीज और उनके परिजन बेहाल हैं।

Read More: ऑनलाइन परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, परीक्षा के दिन ही जमा करनी होगी आंसरशीट, छुट्टियों कोछोड़कर रोज होंगी परीक्षाएं

दरअसल, कुछ साल पहले अस्पताल में सोलर प्लांट लगाया गया था लेकिन उचित देखरेख के अभाव में ठप पड़ा है। इनवर्टर तो हैं लेकिन लंबी बिजली कटौती के दौरान ये भी डिस्चार्ज हो जाते हैं।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने की सभी नगर पालिकाओं के लिए 5 करोड़ और नगर पंचायतों के लिए 3 करोड़ स्वीकृ​त किए जाने की घोषणा

 
Flowers