मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में अवैध रेत खनन करने वालों ने वन विभाग के अधिकारियों पर किया हमला |

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में अवैध रेत खनन करने वालों ने वन विभाग के अधिकारियों पर किया हमला

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में अवैध रेत खनन करने वालों ने वन विभाग के अधिकारियों पर किया हमला

Edited By :  
Modified Date: September 29, 2024 / 07:30 PM IST
,
Published Date: September 29, 2024 7:30 pm IST

छतरपुर (मप्र), 29 सितंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में अवैध रेत खनन करने वालों ने वन विभाग के अधिकारियों पर हमला कर दिया और निर्माण सामग्री से लदे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना शनिवार को गुलगंज थाना क्षेत्र के बड़ा मलहेरा इलाके में घटी।

वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र पास्टर ने बताया कि उन्हें भरटोली वन क्षेत्र स्थित नदी में अवैध रेत खनन के बारे में सूचना मिली थी।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर बड़ा मलहेरा और गुलगंज के वन अधिकारी रेत के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए क्षेत्र में गए थे।

पास्टर ने बताया कि छापेमारी के दौरान वन विभाग की टीम ने मौके से दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त कर लीं।

उन्होंने बताया कि गढ़ा निवासी शैलेंद्र सिंह ने कथित तौर पर वन अधिकारियों पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने की कोशिश की और वन विभाग के वाहन को भी नुकसान पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद सिंह और अन्य लोग रेत से लदे वाहनों को लेकर भाग गए।

पुलिस उपाधीक्षक रोहित अमावा ने बताया कि सिंह के खिलाफ वन अधिनियम, सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और भारतीय न्याय संहिता से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया है।

भाषा

योगेश सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)