आईआईटी सुधारेगा इंदौर की यातायात व्यवस्था, करार पर दस्तखत |

आईआईटी सुधारेगा इंदौर की यातायात व्यवस्था, करार पर दस्तखत

आईआईटी सुधारेगा इंदौर की यातायात व्यवस्था, करार पर दस्तखत

:   Modified Date:  September 23, 2024 / 08:31 PM IST, Published Date : September 23, 2024/8:31 pm IST

इंदौर, 23 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के सबसे ज्यादा वाहन घनत्व वाले इंदौर शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए स्थानीय प्रशासन अब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की मदद लेगा। इस सिलसिले में सोमवार को दोनों पक्षों ने करार पर दस्तखत किए।

इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड (आईएससीडीएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दिव्यांक सिंह ने बताया कि आईएससीडीएल और आईआईटी-इंदौर के बीच हुआ करार व्यापक समझौते के रूप में काम करेगा।

उन्होंने बताया कि इस करार के तहत आईआईटी, आईएससीडीएल के साथ मिलकर शहर की यातायात संबंधी समस्याओं का वैज्ञानिक अध्ययन तथा विश्लेषण करेगा और यातायात प्रबंधन के लिए अलग-अलग समाधान विकसित करेगा।

मध्यप्रदेश विधानसभा में मार्च 2023 में पूछे गए एक प्रश्न पर तत्कालीन परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया था कि 31 जनवरी 2023 को इंदौर में कुल पंजीकृत वाहनों की संख्या 21,61,300 थी जिनमें 3,38,353 कारें शामिल थीं।

अधिकारियों का अनुमान है कि शहर में प्रतिदिन चार लाख से ज्यादा कारें चलती हैं जिनमें बाहर से आने-जाने वाली गाड़ियां भी शामिल हैं।

भाषा

हर्ष, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)