नहीं मिले आरोपी, तो परिजनों को ही दिखाने लगे खाकी का रौब, वायरल हुआ थाना प्रभारी का वीडियो |If the accused are not found, the policemen threatened the relatives, the video of the station in-charge went viral

नहीं मिले आरोपी, तो परिजनों को ही दिखाने लगे खाकी का रौब, वायरल हुआ थाना प्रभारी का वीडियो

नहीं मिले आरोपी, तो परिजनों को ही दिखाने लगे खाकी का रौब! If the accused are not found, the policemen threatened the relatives, the video of the station in-charge went viral

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: August 30, 2021 11:12 pm IST

नरसिंहपुर: जिले के तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी श्रंगेश राजपूत का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी अवैध खनन और मारपीट के आरोपियों को पकड़ने गए थे। जब आरोपी नहीं मिले, तो वो उनके परिजनों को धमकाने लगे। एसपी ने इस मामले में SDOP स्तर पर जांच की बात कही है।

Read More: बिजली कटौती…घर में असंतोष! कई इलाकों में हो रही अघोषित बिजली कटौती से हलाकान हुए लोग

दरअसल रेत कारोबारी एक कंपनी को सूचना मिली थी कि कुछ लोग रेत का अवैध खनन कर रहे है।कंपनी के कर्मचारियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके साथ मारपीट की गई। शिकायत के बाद पुलिस दलबल के साथ उन्हें पकड़ने पहुंची थी, लेकिन जब आरोपी नहीं मिले तो थाना प्रभारी महिलाओं और बच्चियों को जेल में डालने की धमकी देते नजर आए। पुलिस मारपीट के तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।

Read More: पावर कट का करंट…बेहाल उद्योग! छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गहराता दिख रहा है बिजली संकट

 
Flowers