सिंगरौली: account of 18 years कांग्रेस के ‘आपका कमलनाथ, आपके साथ’ अभियान की शुरुआत आज सिंगरौली से हुई जिसमें कमलनाथ ने BJP पर जमकर हमला बोला।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
account of 18 years निकाय चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस का ‘आपका कमलनाथ, आपके साथ’ अभियान सिंगरौली से शुरू किया गया। इस दौरान पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिंगरौली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए BJP पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की नहीं बल्कि आपकी उन्नति के लिए हो रहा है। शिवराज सिंह चौहान सिर्फ घोषणा वीर हैं वह अगर अपने 18 सालों का हिसाब दे दे तो मैं 15 महीनों का हिसाब दे दूंगा।
Read More: शिवसेना…संकट…सबक…भारी पड़ी बंद कमरे की सियासत! सीएम उद्धव ठाकरे ने कहां की चूक?
कमलनाथ ने कहा कि महाराष्ट्र में सभी कांग्रेसी विधायक सुरक्षित हैं और वो 40 से ज्यादा कांग्रेसी विधायकों से सीधे मुलाकात की है और कुछ लोगों पर फोन पर चर्चा की है। आप को बता दें कि कांग्रेस 26 जून को सागर में रोड शो, 27 जून को सतना में भी रैली करने की तैयारी में है।
GRP और RPF थाने के इन अधिकारियों पर गिरी गाज..…
4 hours agoCM Dr. Mohan Yadav Visit Sagar : आज सागर दौरे…
3 hours ago