जबलपुर: शहर में बीजेपी की आशीर्वाद यात्रा के एक दिन पहले राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने कोरोना काल में बीजेपी की आशीर्वाद यात्रा को अनुमति दिए जाने पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन आशीर्वाद यात्रा की अनुमति रद्द नहीं करता है, तो कांग्रेस अपने संरक्षण में शहर में जन्माष्टमी का जुलूस निकलवाएगी और तमाम धार्मिक आयोजन भी करवाएगी।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सौरभ शर्मा ने ये भी कहा कि पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी की आशीर्वाद यात्रा पर कड़ी निगाह रखेंगे और अगर यात्रा में कोविड प्रोटोकोल्स का उल्लंघन हुआ, तो कांग्रेस इलेक्ट्रॉनिक एवेडेन्स के साथ आयोजकों पर कार्रवाई के लिए अदालत की शरण लेगी। बता दें कि कल 28 अगस्त को केंद्रीय मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र खटीक की अगुआई में बीजेपी जबलपुर में आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही है।
सौर ऊर्जा से मीठे पानी में बदलेगा खारा पानी, आईआईटी…
10 hours ago