#IBC24Jansamwad Chhindwara 4th Session: इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
#IBC24Jansamwad chhindwara: आपको बता दें कि यह कार्यक्रम आज यानी 21 अगस्त 2023 सोमवार को रविवार को दोपहर 12:30 बजे से शुरू हो गया है, जिसका सीधा प्रसारण IBC24 पर देखा जा सकता है। इस कार्यक्रम का आयोजन छिंदवाड़ा के शांति नाथ लॉन में किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम के चौथे सेशन में एमपी के संग्राम पर चर्चा की गई। इस सेशन में जुन्नारदेव से कांग्रेस विधायक सुनील उइके और भाजपा से जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने जनता से जुड़े सवालों का जवाब दिए। इस दौरान हमारे होस्ट ने उनसे कई तीखे सवाल किया। जिसका उन्होंने काफी शालीनता से सारे सवालों के जबाव दिया।
IBC24 के मंच पर कांग्रेस विधायक सुनील उईके और विवेक बंटी साहू के बीच जमकर बहस हुई। दोनों नेता मंच पर ही आपस में भिड़ गए। बीजेपी विधायक ने ‘विवेक बंटी साहू ने छिंदवाड़ा की जनता को मिल रही सरकारी योजनाओं की लिस्ट’ गिनाए। 15 महीने मुख्यमंत्री रहने के बाद भी छिंदवाड़ा निगम को 15 पैसे नहीं दिए, कहकर विवेक बंटी साहू नेकांग्रेस सरकार की पोल खोलकर रख दी। इतना ही नहीं छिंदवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा था तो लोकसभा-विधानसभा में सवाल क्यों नहीं उठाए कहकर विवके बंटी साहू ने कांग्रेस नेताओं से सवाल भी पूछा। भाजपा नेता विवेक बंटी साहू ने पोल खोलते हुए आरोप लगाया कि कमलनाथ ने 500 करोड़ रुपए का सिंचाई घोटाला किया। 2008 छिंदवाड़ा सीट को आदिवासी आरक्षित किया जा रहा था, कमलनाथ ने षडयंत्र रचकर आदिवासियों को धोखा दिया।
विवेक बंटी साहू ने मंच पर उस वक्त कांग्रेस विधायक की बोलती बंद कर दी, जब उन्होने कहा कि जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज क्यों नहीं खुल पाया, कमलनाथ-नकुलनाथ से कई बार पूछ चुका हूं बताएं? ऐसे में कांग्रेस के विधायक भी भला कैसे चुप रहते। उन्होने भी कहा कि विवेक बंटी साहू कांग्रेस के सदस्य रहे हैं और कमलनाथ में इनकी आस्था भी थी। सुनील उईके ने कहा कि कांग्रेस सरकार में एक दर्जन आदिवासी नेता मंत्री रहते थे, आपकी सरकार में कौन हैं? इन सब सवालों के घेरें में IBC24 के मंच पर कांग्रेस विधायक सुनील उईके और विवेक बंटी साहू के बीच जमकर बहस देखने मिली।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें