#IBC24Jansamvad program started in Gwalior

#IBC24Jansamvad कार्यक्रम की शुरूआत, पहले सेशन में शामिल हुए ये नेता, देखें लाइव

#IBC24Jansamvad कार्यक्रम की शुरूआत, पहले सेशन में शामिल हुए ये नेता, #IBC24Jansamvad program started in Gwalior

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2023 / 02:12 PM IST
,
Published Date: April 16, 2023 2:03 pm IST

ग्वालियरः #IBC24Jansamvad मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। हमारे कार्यक्रम के पहले सेशन में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेश दर्शन सिंह, भाजपा नेता तुष्मुल झा, देवेंद्र तोमर और आम आदमी पार्टी महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष मनीक्षा सिंह तोमर शामिल हुई।

Read More : जहरीली शराब का कहर! यहां मौत के आकड़ों में हुआ इजाफा, अब तक 28 लोगों की मौत…

#IBC24Jansamvad कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। आईबीसी 24 के मैंनिजिंग एडिटर परिवेश वात्स्यायन ने चारों अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

Read More : #IBC24Jansamvad कार्यक्रम की शुरूआत, पहले सेशन में शामिल हुए ये नेता, देखें लाइव 

इस दौरान हमारे चैनल के आकांक्षा पांडेय ने युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेश दर्शन सिंह, भाजपा नेता तुष्मुल झा, देवेंद्र तोमर और आम आदमी पार्टी महिला विंग के प्रदेश अध्यक्ष मनीक्षा सिंह तोमर से विभिन्न मुद्दों पर सवाल कर रही हैं।

https://www.youtube.com/live/MmSLgAX1s2A?feature=share