IAS Niaz Khan asked this big question about 'The Kashmir Files'

‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर IAS नियाज खान ने किया ये बड़ा सवाल, जवाब में डायरेक्टर अग्निहोत्री ने कहा- मिलने आ रहा हूं..

IAS Niaz Khan asked this big question about 'The Kashmir Files' : नियाज खान के एक ट्वीट पर खुद फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने जवाब दिया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: March 21, 2022 11:02 am IST

भोपाल। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर अपने ट्वीट से सुर्खियों में आए मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज खान का इस बार सीधे फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से आमना सामना हो गया है। सोशल मीडिया में फिल्म की कमाई को लेकर किए गए नियाज खान के एक ट्वीट पर खुद फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने जवाब दिया।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

इतना ही नहीं विवेक अग्निहोत्री ने ये भी लिखा है कि वो खुद नियाज खान से मिलकर बात करेंगे. दरअसल, नियाज खान ने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म की कमाई 150 करोड़ तक पहुंच गई है। लोगों ने कश्मीरी पंडितों की भावनाओं को बहुत सम्मान दिया है। अच्छा होगा कि फिल्म प्रोड्यूसर फिल्म से हुई कमाई को कश्मीरी पंडितों के बच्चों की शिक्षा और उनके घरों पर खर्च करें।

यह भी पढ़ें : प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में होगी फिजियोथैरेपिस्ट की नियुक्ति, बुजुर्ग और हड्डी की बीमारियों से पीड़ित मरीजों को होगा लाभ

आईएएस नियाज खान के इस ट्वीट पर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि नियाज खान साहब 25 को भोपाल आ रहा हूं। मुझे मिलने का वक्त दीजिए ताकि हम मदद के बारे में बातचीत कर सकें। हालांकि, विवेक अग्निहोत्री ने अपने जवाब में नियाज खान पर तंज भी कसा।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, प्रभारी गोपाल राय ने प्रदेश कार्यालय का किया शुभारंभ

उन्होंने जवाब में ही लिखा है कि चर्चा इस बात पर भी होगी कि आखिर आप अपने नोवल से मिलने वाली रॉयल्टी और आईएएस के पावर से कैसे कश्मीरी पंडितों की मदद कर पाते हैं। आईएएस नियाज खान अब तक 7 नोवल लिख चुके हैं।

यह भी पढ़ें : कल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे स्वास्थ्य कर्मचारी, वैक्सीनेशन सहित कई आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं पर लग सकता है ग्रहण

 
Flowers