इंदौर : Husband makes up like a woman : शादी के बाद पति-पत्नी के बीच कई बातों को लेकर विवाद होता है और मामला कोर्ट तक भी पहुंचता है। लेकिन कई बार कोर्ट में ऐसे मामले आते हैं जिसे सुनकर हर कोई चौंक जाता है। इंदौर जिला कोर्ट में भी एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। इस मामले को सुनकर सभी लोग हैरान रह गए।
Husband makes up like a woman : दरअसल, इंदौर जिला कोर्ट में एक महिला ने गुहार लगाते हुए बताया कि, उसका पति रात में सोने से पहले महिलाओं की तरह श्रृंगार करता है और उससे दुरी बनाए रखता है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 29 अप्रैल, 2018 को युवक से हुई थी और शादी के बाद से उसका पति उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित करते आ रहा है। बता दें कि आरोपी युवक पेशे से इंजिनियर है।
Husband makes up like a woman : इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पति को पीड़ित पत्नी को भत्ता देने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि पति को जब से केस दर्ज हुआ है, तब से लेकर अब तक 30 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से अपनी पत्नी को भत्ता देना होगा।
सौर ऊर्जा से मीठे पानी में बदलेगा खारा पानी, आईआईटी…
15 hours ago