Husband killed his wife with an ax : श्योपुर। मध्यप्रदेश के जिले श्योपुर से एक खौफनाक घटना की वारदात सामने आई है। जहाँ पेरोल पर जेल से छूटकर आए पति ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नि की हत्या कर दी। जेल से पेरोल से छूटकर पत्नी को लेने के लिए उसके मायके पहुंचा था लेकिन पत्नी ने पति के साथ ससुराल जाने से मना कर दिया था। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया और पति ने आक्रोश में आकर पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला करते हुए उसे बेहरमी से मार डाला।
Read more: बनने जा रहा है ‘अष्टलक्ष्मी राज योग’, इन तीन राशियों की खुलेगी किस्मत, जमकर बरसेगा पैसा
हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। घटना मानपुर थाना क्षेत्र के फूलदा गांव की है। पत्नी की हत्या करने बाला आरोपी रामवीर गुर्जर पहले से ही हत्या के एक मामले में जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और 9 फरवरी को पैरोल पर छूटकर जेल से बाहर आया था। जेल से बाहर आने के बाद रामवीर पत्नी को लेने के लिए मायके फूलदा पहुंच गया। जहां उसने रात रूकने के बाद पत्नी से ससुराल चलने के लिए कहाए मगर पत्नी ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया।
Husband killed his wife with an ax : इसी बात से आग बबूला हुए रामवीर ने बगल में पड़ी कुल्हाड़ी उठाकर पत्नी की गर्दन पर मार दिया। कुल्हाड़ी पड़ते ही लक्ष्मी गुर्जर नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गयी। हत्या के बाद मानपुर थाना पुलिस आरोपी रामवीर की गिरफ्तारी के लिए उसकी तलाश में जुट गई है।
Follow us on your favorite platform: