रीवा। जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शादी के 24 साल बाद अपनी पत्नी का साथ छोड़ दिया। अलग होने के दो साल बाद बीते माह 29 जून को पीडिता के पति ने चोरी छिपे मंदिर में दूसरा विवाह भी रचा लिया। पति के द्वारा की गई दूसरी शादी की भनक बीते दिनों पीड़िता को लगी तो वह अपने ससुराल पहुंच गई जिसके बाद महिला के पति व उसके परिवार के अन्य लोगो ने गांव वालो के सामने ही महिला के साथ मारपीट कर दी। हालाकि पूरे मामले में दो साल पहले ही पति के द्वारा डाइवोर्स के लिए कोर्ट में आवदेन किया था लेकिन पीड़िता डाइवोर्स के लिए अब तक राजी नही है। डाइवोर्स न होने के बावजूद भी पीड़िता के पति ने दूसरी शादी कर ली जिसके बाद पीड़िता थाने के चक्कर लगाकार पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है।
दरअसल यह मामला जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जोड़ौरी का है। बैकुंठपुर खैरा गांव की निवासी ममता पटेल का विवाह 26 बर्ष पूर्व पास के ही गांव जोडौरी में अशोक पटेल के साथ संपन्न हुआ था। इसके कुछ साल बाद दंपत्ति अपने बच्चो को लेकर महाराष्ट्र के अकोला में रहने लगा। 20 वर्ष महाराष्ट्र में रहने के बाद पति अशोक पटेल अपनी पत्नी और 3 बच्चो को छोड़कर वापस अपने गांव जोडौरी आ गया। बीते 2 साल पहले महिला के पति ने उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया और कोर्ट में जाकर डाइवोर्स के लिए अवेदन दे दिया।
read more : इस प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 17 लोगों की हुई मौत, CM ने जताया शोक
29 जून को पति ने मंदिर में रचाई दूसरी शादी शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र पहुंची पीड़िता ममता पटेल ने बताया की उसके पति अशोक पटेल ने 2 साल पहले केश करते हुए कोर्ट में डाइवोर्स के लिए आवेदन दिया था। लेकीन बीते 29 जून को अशोक ने चोरी छिपे मंदिर जा कर दूसरी शादी कर ली। कुछ दिन बाद जब इस बात की जनकारी महिला को हुई तो 11 जुलाई को पीडिता अपने पिता और बच्ची को लेकर अपने ससुराल जोडौरी पहुंच गई। तभी वहां पर उपस्थित महिला के पति अशोक पटेल ने पूरे घर में चारो ओर से तालाबंदी कर दी।
महिला ने जब अपने पति से खुद के होते हुए दूसरी शादी के बारे में पूछा और ससुराल में प्रवेश करने के लिए आगे बढ़ी तो पति और परिवार के अन्य सदस्यो ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। 11जुलाई को घर गई महीला तो पति के परिवात वालो ने पीटा पीड़िता के पति के द्वारा की गई मरपीट का आंशिक वीडियो और कुछ तस्वीरे पीड़िता ने मीडिया से साझा की है।
CM Dr Mohan Yadav News : सीएम डॉ यादव ने…
8 hours ago