PM Modi Visit Hoshangabad
भोपाल। PM Modi Visit Hoshangabad: मध्यप्रदेश में बीजेपी मिशन 29 की तैयारी में जुट गई है। एमपी के 29 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने पार्टी के दिग्गजों का मध्यप्रदेश दौरा हो रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एमपी दौरा हो रहा है। वहीं विधानसभा में मिली प्रचंड जीत के बाद अब बीजेपी ने चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। एमपी में पीएम मोदी के बैक टू बैक दौरे है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी होशंगाबाद के आएंगे। जहां वे बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।
PM Modi Visit Hoshangabad: बता दें कि आज पीएम मोदी होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में एक आमसभा को संबोधित करेंगे। वहीं होशंगाबाद के पिपरिया में बीजेपी के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सीट से भाजपा ने प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी को मैदान में उतारा है। वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पीएम मोदी के बैक टू बैक दौरे को लेकर पार्टी ने भी पूरा तैयारी कर ली है साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।