Reported By: Atul Tiwari
, Modified Date: February 24, 2024 / 11:17 AM IST, Published Date : February 24, 2024/11:17 am ISTहोशंगाबाद।Hoshangabad News: आज माघी पूर्णिमा है और सभी पवित्र नदियों में सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा पावन पर्व पर आस्था की डुबकी लगाई जा रही है। नर्मदापुरम के विश्व प्रसिद्ध नर्मदा सेठानी घाट के साथ अन्य सभी घाटों पर अल सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा नर्मदा में स्नान किया जा रहा है। हिन्दु मान्यता के अनुसार माघी पूर्णिमा पर्व पर पवित्र नदियों में स्नान करना पुण्यदायी रहता है।
इसी मान्यता के अनुसार ही आज नर्मदापुरम के सभी नर्मदा घाटों पर श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में स्नान किया जा रहा है। वैसे तो नर्मदा स्नान का अपना विशेष महत्व है लेकिन माघी पूर्णिमा पर नर्मदा स्नान महाफलदायी माना जाता है । नर्मदा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ है। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा नर्मदा स्नान के साथ दान धर्म सहित अन्य धार्मिक आयोजन किए गए।
Hoshangabad News: माघी पूर्णिमा पर्व का अपना विशेष महत्व है। इस दिन प्रदेश सहित अन्य क्षेत्रों में संत शिरोमणि स्वामी रामजी बाबा की जयंती मनाई जाती है और होशंगाबाद में आज ही के दिन से रामजी बाबा का मेला भी शुरू होता है। मान्यता है की रामजी बाबा समाधि मंदिर के दर्शन से श्रद्धालुओं की सभी मान्यता पूरी होती है। खासकर संतान की कामना भी बाबा की कृपा से पूरी होती है। सुबह से ही समाधी मंदिर पर भक्तों का मेला लगना शुरू हो गया समाधी मंदिर पर दिनभर धार्मिक कार्य किए जाएंगे।
Morena News : खेत में तार फेंसिंग को लेकर दो…
2 hours agoशराब के नशे में तिरंगे का अपमान.. युवक ने कर…
3 hours ago