भोपाल। Mahakal Thali controversy: महाकाल थाली के विवाद ने अब तुल पकड़ लिया है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री मरोत्तम मिश्रा ने इस वायरल वीडियो पर बयान देते हुए कहा कि SP को वीडियो की सत्यता जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। गृहमंत्री ने कहा कि शुरुआती दौर में वीडियो मॉर्फ लग रहा है। इस वायरल वीडियो में रितिक रोशन महाकाल थाली ऑर्डर करने की अपील कर रहे हैं। तो वहीं महांकाल मंदिर के पुजारियों ने जोमैटो के विज्ञापन पर आपत्ति की है।
Mahakal Thali controversy: दरअसल, ऑनलाइन फूड डिलेवरी कंपनी जोमैटो ने अपने विज्ञापन में महाकाल मंदिर उज्जैन से जोड़ते हुए महाकाल थाली पर एड बनाया है। कंपनी का यह विज्ञापन एड एक्टर ऋतिक रोशन ने किया है। विज्ञापन में फिल्म एक्टर ऋतिक रोशन कह रहे हैं कि थाली का मन किया। उज्जैन में हैं, तो महाकाल से मंगा लिया। इस विज्ञापन को देखने के बाद से उज्जैन में महाकाल मंदिर के प्रबंधन ने जोमैटो कंपनी और एड में एक्टिंग करने वाले ऋतिक रोशन से माफी मांगने की मांग करते हुए विज्ञापन को तत्काल प्रभाव से बंद करने की अपील की हैं।
एम्स देगा डॉक्टर्स को ट्रेनिंग, सीएम और डायरेक्टर के बीच बनी सहमति, इन्हें मिलेगा लाभ
Mahakal Thali controversy: महाकाल मंदिर के पुजारी ने कहा कि अगर कंपनी ने बात नहीं मानी तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। हालांकि, उन्होंने सनातन धर्म में सहिष्णुता होने की बात कहते हुए कहा कि अगर दूसरा धर्म या समुदाय होता तो अब तक कंपनी फूंक देता। कहा ऋतिक रोशन व कंपनी दोनों माफी मांग लें।