पाकिस्तान को लेकर गृह मंत्री का बयान भाजपा के ‘‘पाप’’ ढंकने की कोशिश जैसा : पटवारी |

पाकिस्तान को लेकर गृह मंत्री का बयान भाजपा के ‘‘पाप’’ ढंकने की कोशिश जैसा : पटवारी

पाकिस्तान को लेकर गृह मंत्री का बयान भाजपा के ‘‘पाप’’ ढंकने की कोशिश जैसा : पटवारी

Edited By :  
Modified Date: November 17, 2023 / 04:19 PM IST
,
Published Date: November 17, 2023 4:19 pm IST

इंदौर, 17 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिये जारी मतदान के बीच पाकिस्तान को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के विवादास्पद बयान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि उनका यह कथन सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पाप ढंकने की कोशिश जैसा है।

मिश्रा ने इस बयान में मतदाताओं से कहा कि वे ‘‘राष्ट्रहित’’ को सर्वोपरि मानते हुए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर कमल के फूल (भाजपा का चुनाव चिन्ह) का बटन दबाएं।

उन्होंने अपनी बात में यह भी जोड़ा कि भाजपा के अलावा कोई दल चुनाव जीतेगा, तो खुशियां पाकिस्तान में मनेंगी।

पटवारी ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ से कहा कि मिश्रा का यह बयान भाजपा के पाप को छिपाने की कोशिश जैसा है।

उन्होंने कहा, ‘जब आम नागरिक बेरोजगार हो जाते हैं और इलाज न मिलने पर कोविड-19 के कारण दम तोड़ देते हैं, तब हिंदू-मुस्लिम और भारत-पाकिस्तान की बात करने वाले लोगों को शर्म नहीं आती।’’

राऊ क्षेत्र के निवर्तमान विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार पटवारी, प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की प्रचार अभियान समिति के सह-अध्यक्ष भी हैं।

उन्होंने कहा कि इन चुनावों में लोगों ने भाजपा के राज में पसरे कथित भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ मतदान किया और कांग्रेस सूबे की 230 में से 155 से ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में लौटेगी।

पटवारी ने दावा किया कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के कथित वीडियो सोशल मीडिया प्रसारित करने के पीछे भाजपा के उन नेताओं का हाथ है जो मुख्यमंत्री पद के लिए तोमर की दावेदारी कमजोर करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा इन वीडियो की जांच की मांग से भाग रही है और विधानसभा चुनाव जीतने पर कांग्रेस इन वीडियो की जांच कराएगी।

सिलसिलेवार तौर पर सामने आए कथित वीडियो को लेकर कांग्रेस का आरोप है कि इनमें तोमर का बेटा करोड़ों रुपये के वित्तीय लेन-देन को लेकर एक व्यक्ति से चर्चा कर रहा है।

भाषा हर्ष रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)