Narottam Mishra reached Bageshwar Dham: छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा स्थित श्री बालाजी के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर युवा संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज कोई पहचान के मोहताज नहीं है। आए दिन बागेश्वर सरकार के पास नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है। इसी कड़ी में आज मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा छतरपुर के बागेश्वर धाम पहुंचे।
ये भी पढ़ें- शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थी Alia Bhatt? Karan Johar ने अपने शो Koffee With Karan में किया खुलासा
Narottam Mishra reached Bageshwar Dham:यहां उन्होंने महंत पंडित धीरेन्द शास्त्री के दर्शन कर उन्हें दतिया में आगामी 1 से 7 अगस्त के बीच होने वाले धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र दिया। साथ ही आयोजन में सम्मलित होने का आग्रह किया। गौरतलब है कि बागेश्वर सरकार के दरबार में देश-विदेश के श्रद्धालु अपनी परेशानी लेकर आते है। कुछ दिनों पहले वे लंदन में भी एक हफ्ते रामकथा की थी। पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को ब्रिटेन की संसद में सम्मानित भी किया जा चुका है।
नए साल पर अश्लीलता की हदें पार.. पब में बाहों…
8 hours ago