भोपाल: Home Minister Amit Shah Mp Visit : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शाम मध्य प्रदेश दौरे पर आएंगे और इस दौरान वह पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात और बैठक करेंगे। पार्टी के एक अधिकारी ने बताया कि अमित शाह मंगलवार शाम करीब 7:15 बजे भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7:35 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे और 11:30 बजे कार्यालय से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। अमित शाह करीब चार घंटे तक भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह समेत कई मंत्री शामिल रहेंगे। इस बैठक में चुनाव और संगठन की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें : आज से बदलेगा इन तीन राशि वालों का भाग्य, बुध उदय से होगी अपार धन की वर्षा
Home Minister Amit Shah Mp Visit : गृह मंत्री के अचानक बने इस दौरे से सियासी हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि उनके इस दौरे के बाद संगठन स्तर पर बदलाव किए जा सकते हैं। इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गृह मंत्री शाह के साथ पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव एवं प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी व केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव रहेंगे।
मप्र : शहडोल में बाघ के हमले में व्यक्ति की…
7 hours ago