भोपाल। कर्नाटक हाईकोर्ट के हिजाब को लेकर आए फैसले पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बयान दिया है। मसूद ने कहा कि अभी फैसला पढ़ा नहीं है। हम फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे।
यह भी पढ़ें: 16 मार्च को ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने जाएंगे CM शिवराज, BJP विधायक, मंत्री और पदाधिकारीगण भी देखेंगे फिल्म
आगे कहा कि हिजाब इस्लाम का अहम हिस्सा है। इसके अलावा मसूद ने फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। आरिफ मसूद ने कहा कि पैसा कमाने के लिए इस तरह की फिल्म बनाते हैं। ऐसी फिल्म नहीं देखना चाहिए। नफरत फैलाने का काम किया गया। मैं यह फिल्म नहीं देखूंगा।
यह भी पढ़ें: पूर्व सांसद विजय गोयल का फोन बरामद, आरोपी गिरफ्तार.. छीनकर भागा था मोबाइल
गौरतलब है कि आज कर्नाटक कोर्ट ने हिजाब पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने मुस्लिम छात्राओं के एक वर्ग की याचिकाओं को खारिज कर दिया। इस पर कहा कि हिजाब पहनना इस्लाम धर्म में आवश्यक धार्मिक प्रथा का हिस्सा नहीं है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री समेत अन्य राजनेताओं ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।
यह भी पढ़ें: हिजाब धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं.. स्कूल ड्रेस पहनने से मना नहीं कर सकते छात्र- कर्नाटक हाईकोर्ट
MP Road Accident: SDM की गाड़ी की टक्कर से कार…
5 hours ago