Reported By: Mridul Pandey
,सतनाः Satna Road Accident मध्यप्रदेश के सतना जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान यह घटना हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनाम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Satna Road Accident मिली जानकारी के अनुसार घटना एनएच 30 पर मैहर की घुसडू नदी के पास सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात लगभग साढ़े 3 बजे हुई है। पन्ना जिले के देवेंद्रनगर के रहने वाले परिवार के सदस्य कटनी में किसी शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान नकी बलेनो कार डिवाइडर से टकरा कर सड़क से नीचे उतर गई। हादसे में परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि कार सवार सभी लोग दुर्घटनाग्रस्त कार के अंदर फंस गए थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कांच तोड़ कर उन्हें बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
मप्र : खातों में सेंध लगाकर खरीदे महंगे फोन और…
4 hours agoMP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT…
7 hours ago