MP Municipal Corporation Election Result: यहां तो 'दिग्गी' तले अंधेरा है...

यहां तो ‘दिग्गी’ तले अंधेरा है….कांग्रेस की हार पर गृहमंत्री ने ली चुटकी

MP Municipal Corporation Election Result: यहां तो 'दिग्गी' तले अंधेरा है....कांग्रेस की हार पर गृहमंत्री ने ली चुटकी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: July 19, 2022 12:07 pm IST

MP Municipal Corporation Election Result: भोपाल। मध्यप्रदेश में नगर निगम चुनाव के पहले चरण के परिणाम आ गए है। जिसके बाद भोपाल में नगर निगम परिषद की जोड़तोड़ शुरू हो गई है। नगर निगम अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और MIC मेंबर के लिए BJP और कांग्रेस मंथन करेगी। राज्यपाल की गजट नोटिफिकेशन और शपथ ग्रहण के बाद ही सीट नाम पर अधिकारिक होंगे। नगर निगम अध्यक्ष और MIC सदस्य चुनने के लिए परिषद का सम्मेलन बुलाया जाएगा। परिषद और निगम अध्यक्ष चुनने के लिए BJP के पास पर्याप्त बहुमत है। वही नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्टी से चुना जाएगा। निगम अध्यक्ष MIC मेंबर और नेता प्रतिपक्ष तीनों पर महिला का राज हो सकता है।

ये भी पढ़ें- 5 नगर निगम समेत 214 निकायों का फैसला कल, 5 महापौर के साथ कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

चुनाव में हुई हार को लेकर

MP Municipal Corporation Election Result: नगरीय निकाय चुनाव में हुई हार को लेकर कांग्रेस ने रिव्यू किया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इंदौर, भोपाल, खंडवा और सतना में हुई हार पर मंथन किया है। इसके साथ ही हार के कारणों पर टिकट बांटने वाले नेताओं से भी जुलाई के बाद जवाब तलब किया है। गौरतलब है कि कांग्रेस को मध्यप्रदेश में 904 में से 500 निकाय पर जीतने की उम्मीद थी लोकिन ऐसा नहीं हुआ। अब लिसे लेकर लगातार मंथन जारी है। बता दं कि निकाय चुनाव आगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमी फाइनल माना जा रहा है। इसी कारण निकाय चुनाव का परिणाम दोनों ही पार्टियों के लिए काफी मायने रखता है।

ये भी पढ़ें- कोरोना के तेजी से बढ़ते आंकड़ों ने फिर बढ़ाई चिंता, एक ही दिन में मिले इतने नए मरीज, वैक्सीनेशन अभियान जारी

हर निकाय की होगी समीक्षा

MP Municipal Corporation Election Result: चुनाव परिणाम को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने निकाय वार समीक्षा करेंगे। निकाय चुनाव में कांग्रेस की हुई हार को लेकर रिव्यू लिया जाएगा। कमलनाथ ने निकायवार रिपोर्ट मांगी है। जिला कांग्रेस इकाई और प्रभारियों से एक-एक निकाय का प्रतिवेदन तैयार करने के लिए कहा है। नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम के आधार पर विधायकों के प्रदर्शन की भी रिपोर्ट तैयारकी जाएगी। कमलनाथ ने विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों को स्थानीय निकाय के चुनाव को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए थे। विधायकों को भी निकाय चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। रिपोर्ट आने के बाद अगले महीने बैठक होगी।

ये भी पढ़ें- घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर…नहीं तो पड़ सकते हैं मुसीबत, अगले 12 दिनों तक बंद रहेंगे ये रास्ते

बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

MP Municipal Corporation Election Result: मध्य प्रदेश में पहले चरण के नतीजें सामने आ चुके है। एक तरफ बीजेपी परिणामों से बैहद खुश है तो वहीम कांग्रेस अपनी हार पर मंथन कर रही है। कांग्रेस में हार को लेकर चल रहे मंथन को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा कि आपने दिया तले अंधेरा तो सुना ही होगा लेकिन कांग्रेस में दिग्गी तले अंधेरा है। दिग्विजय सिंह का गढ़ राघौगढ़ में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा जिसे लेकर। मंत्री मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह के राघौगढ़ नगर पालिका में कांग्रेस हार गई। राघोगढ़ में कांग्रेस के सिर्फ 3 पार्षद ही जीते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers